https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

भोरमदेव मंदिर में श्रद्धालुओं की लंबी लाइन , दो घंटे इंतजार के बाद हुए भोले बाबा के दर्शन

कवर्धा। भोरमदेव मंदिर में रविवार को महिलाओ , बच्चे सहित परिवार भोरमदेव मंदिर में भोले बाबा की पूजा करने के लिए पहुंचे । भोरमदेव पहुंचने वालो ने कहा की रविवार के दिन हमारी ओर बच्चो को भी छुट्टी होती है इसलिए हमारी फैमिली भोरमदेव मंदिर आई है । ज्यादा भीड़ होने के कारण महिलाए , पुरुष अलग अलग लाइन में खड़े होकर दो घंटे के इंतजार के बाद भोले बाबा की पूजा कर पाए । पुलिस प्रशासन और फोर्स एकेडमिक के स्टूडेंट बहुत अच्छी भूमिका निभा रही है । श्रद्धालु नारियल , बेलपत्र , फूल और जल चढ़ाकर भोले बाबा की पूजा की । भोरमदेव मंदिर में पूजा करने के बाद बच्चे एवं महिलाए चूड़ी , खिलौना , बिंदिया खरीदने में व्यस्त दिखे । भोरमदेव मंदिर में पेयजल व्यवस्था बहुत अच्छी देखी गई साथ ही डॉक्टरों की टीम की व्यवस्था दिखी । कई लोग आई ड्रॉप खरीदते हुए दिखे । बेमेतरा , साजा , बिलासपुर , भिलाई , दुर्ग , रायपुर से श्रद्धालु सहित पूरा परिवार पहुंचकर भोले बाबा का जलाभिषेक किया ।

Related Articles

Back to top button