https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

अग्र डांस बैटल में समाज की कलाकार बेटियों ने मचाई धूम

पत्थलगांव । अग्रसेन जयंती से पूर्व आयोजित अग्रवाल नवयुवक समिती के कार्यक्रमो मे दिन सोमवार की देर शाम अग्र डांस बैटल नामक प्रतियोगिता आयोजित करायी गयी। इस प्रतियोगिता मे समाज की पचास से भी नन्ही कलाकार बेटियों ने नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति देकर छोटे बडे सभी का मन मोह लिया। दिन सोमवार की देर शाम अग्र डांस बैटल शुरू होने से पूर्व ही मंच महिला एवं पुरूषो से खचाखच भरा हुआ था। अग्रवाल नवयुवक समिती द्वारा इस कार्यक्रम को संपन्न कराने के लिए काफी मेहनत की थी। कार्यक्रम के बीच मे अग्रबंधुओ के लिए हाईटी की भी व्यवस्था की गयी थी,जिसकी जिम्मेदारी मनीष फूड प्रोडक्टस की थी। अग्र डांस बैटल प्रतियोगिता दो चरणो मे पूरी करायी गयी,जिसमे प्रथम चरण मे लगभग 25 से भी अधिक समाज के नन्हे बेटे बेटियों ने भाग लेकर जयंती के इस भव्य कार्यक्रम को सफल बनाया। प्रथम चरण का कार्यक्रम शुरू होते ही दर्शक दीर्घा से लगातार तालियां बज रही थी,पहला स्थान रूही आयुष गर्ग के नाम रहा। दूसरे स्थान पर नृत्य की बेहद मनमोहक प्रस्तुति देने वाला निर्भय विकास अग्रवाल का था। नृत्य का तीसरा स्थान काजल पवन मित्तल ने बनाया। दूसरे चरण के अग्र डांस बैटल मे भी 15 से अधिक प्रतियोगियों ने भाग लिया था,सभी ने एक से बढकर एक लाजवाब नृत्य की प्रस्तुति देकर अग्र बंधुओ को स्वत: ही तालियां बजाने को मजबुर कर दिया। दूसरे चरण की प्रतियोगिता मे पहला स्थान पूर्वी आशीष अग्रवाल का था,वही अपने नृत्य का जलवा बिखेरते हुये दूसरा स्थान सार्थक ललीत अग्रवाल का रहा। तीसरे एवं अंतिम स्थान पर अनुष्का आशीष अग्रवाल का रहा था,इन सभी विजयी बालक बालिकाओ के अलावा प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले सभी बच्चो ने नृत्य की काफी मनमोहक प्रस्तुति दी,जिसकी समाज के सभी लोगो ने काफी प्रशंसा की।।
रक्तदान का आयोजन-अग्रवंशजो के भगवान अग्रसेन की जयंती के उपलक्ष्य पर अग्रवाल समाज द्वारा 100 से भी अधिक यूनिट ब्लड दानकर रक्तदान महादान मे अपनी भूमिका निभाने का मन बनाया है। दिन बुधवार को अग्रसेन भवन मे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया,शिविर के संबंध मे जानकारी देेते हुये समिती के वरिष्ठ सदस्य अंकित बंसल ने बताया कि हमारे द्वारा दिया गया रक्त किसी जरूरतमंद मरीज की जान बचाने मे काफी बडी भूमिका निभाता है। अग्रवाल समाज दान पुण्य के नाम से अपना नाम सुनहरे अक्षरो मे दर्ज करा चुका है। रक्तदान महादान मे भी अग्रवाल समाज अपनी भागीदारी निभाकर जरूरतमंद लोगो के काम आयेगा।।

Related Articles

Back to top button