मां शीतला डाक बम समिति पोंडी का 27 सदस्यीय जत्था अमरकंटक के लिए रवाना
कवर्धा । पोंडी नगर से श्रावण महीने के पावन पर्व पर 14 वें साल मां शीतला डाक बम समिति 27 सदस्यों के साथ गुरुवार के दिन अमरकंटक के लिए रवाना हुआ। जहां शुक्रवार को अमरकंटक पहुंचकर में मां नर्दमा की पूजा अर्चना करेंगे जिसके बाद डाक बम के सभी सदस्यों अमरकंटक के सभी मंदिरों में जाकर दर्शन और जलाभिषेक भी करेंगे।वही शनिवार को मां शीतला डाक बम समिति के सभी सदस्य मां नर्मदा की विधि विधान से पूजा अर्चना कर मां नर्मदा का जल लेकर शनिवार की देर रात 02 बजे अमरकंटक से पैदल रवाना होंगे जिसके बाद बीहड़ जंगल,बड़ी बड़ी नदी को पार कर पथरीले रास्ते से गुजरते हुए 36 घंटे में लगभग 150 किमी की पैदल यात्रा करके चौथे सोमवार को जन आस्था केंद्र डोंगरिया ने स्थित जालेश्वर महादेव में जल लाकर जलाभिषेक करेंगे जिसके बाद पोंडी नगर पहुचेंगे जहा पहुंचकर पोंडी के मचकुंद नदी के किनारे स्थित बाबा भोलेनाथ का मंदिर में जलाभिषेक करेंगे।
डाक बम की यात्रा सामान्य कांवरियों की यात्रा के विपरीत
डाक बम और सामान्य कांवरियों की यात्रा में बहुत अंतर होता है डाक बम सामान्य कांवरियों की यात्रा के विपरीत होता है।सामान्य कांवरिया अमरकंटक से कांवर पर जलकर लेकर पैदल रवाना होता है जिसका कोई निश्चित समय नहीं होता है कांवरियों का सोने और खाने का समय निश्चित होता है वे रात में यात्रा नही करते लेकिन डाक बम के सदस्य लगातार अमरकंटक से पैदल करते हुए बिना रुके चलते दौड़ते हुए निश्चित अपने द्वारा लिए घंटो का संकल्प लेकर चलना पड़ता है डाक बम के सदस्य कही भी नहीं सोते यहां तक रात्रि कालीन में भी यात्रा करते रहते है और अपने द्वारा लिए गए संकल्प समय में जलाभिषेक कर अपने घर पहुंचते है ऐसे ही मां शीतला डाक बम समिति के सदस्यों ने 36 घंटे में यात्रा तय कर जालेश्वर महादेव में जलाभिषेक करने का संकल्प लिया है जिसको लगातार 13 वर्षो से पूरा करते आ रहे है और इस वर्ष भी भोले बाबा के भक्त पूरा करेंगे।डाक बम जाने के पहले पोंडी के हृदय स्थल में स्थित हनुमत गार्डन में 51 फिट का भगवा ध्वज का ध्वजारोहण डाक बम के अध्यक्ष जयराम साहू के द्वारा किया गया।अमरकंटक के लिए रवाना हुए डाक बम के सदस्यों में अध्यक्ष जयराम साहूउपाध्यक्ष चुरावान साहू,कोषाध्यक्ष, विश्राम, पिंटू निषाद,सचिव, मनीष कुंभकरस. सचिव, रितेश कुंभकार सदस्य रवि निषाद, धनजय वैष्णव, सुजीत गुप्ता, खेमशरण, यशवंत निषाद, आनद निषाद, मिलन साहू, बबलू साहू, भुनेश्वर यादव, सूरज कुंभकार, दीपक कुंभकार, शत्रुहान गुप्ता, तेजस्वी साहू, कुंदन साहू, लोकेश कुंभकार, मिंटू गुप्ता , आकाश यादव, सहित पूरे सदस्य अमरकंटक के लिए रवाना हुए ।