https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

गांव-गांव में शिवसेना चला रही है शिव संपर्क यात्रा

डौंडीलोहारा । शिवसेना राष्ट्रीय प्रमुख उद्धव ठाकरे के राष्ट्रवादी, हिंदुत्व एवं भूमि पुत्रों के लिए संघर्ष के संदेश को आम जनता तक पहुंचाने, आम छत्तीसगढ़ी जनता के हक और अधिकार की लड़ाई को जन-जन तक पहुंचाने शिवसेना द्वारा पूरे छत्तीसगढ़ राज्य के गांव गांव में शिव संपर्क यात्रा निकाला जा रहा है। शिव संपर्क यात्रा के माध्यम से शिवसेना कार्यकर्ता क्षेत्र की आम जनता से जीवंत जनसंपर्क कर आम जनता, किसान, नौजवान, मजदूर, बेरोजगार की समस्या जानकर उनका निदान कर रहे है। एवं जन समस्या दूर नहीं होने पर जन समस्याओं को लेकर आम जनता के साथ जन आंदोलन किया कर रहे है। इसी तारतम्य में शिवसेना द्वारा डौंडीलोहारा ब्लाक के ग्राम खैरथ बाजार, देवरी बंगला, गजी, गीधाली, जटादाह में नुक्कड़ सभा कर, पंपलेट वितरित कर शिव संपर्क यात्रा निकाला गया। शिव संपर्क यात्रा के दौरान नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी अनीश नरेटी सहित शिवसेना नेताओं ने कहा कि आज पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में शासन की विभिन्न योजनाओं में खुलेआम भ्रष्टाचार हो रहा है। विगत विधानसभा चुनाव के समय प्रदेश में बैठी कांग्रेस ने आम जनता से तमाम वादे किए किंतु आज तक तमाम वादे पूरे नहीं हो पा रहे हैं। प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली से किसान, मजदूर, नौजवान, व्यापारी बेरोजगार, दैनिक वेतन भोगी, संविदा कर्मी सभी परेशान है। और प्रदेश की प्रमुख विपक्षी पार्टी भाजपा दमदार विपक्ष की भूमिका नहीं निभा पा रही है। और भाजपा नेता सरकारी भ्रष्टाचार से अपना कमीशन खाकर चुप बैठे हैं। शिवसेना पार्टी गांव गांव जाकर आम जनता पर होने वाले अन्याय, अत्याचार, शोषण, भ्रष्टाचार के खिलाफ आम जनता को एकजुट कर संघर्ष करने को तैयार है। और जहां जरूरत पड़ रही है शिव सेना शासन प्रशासन के विरुद्ध संघर्ष करके जनता को उनका हक और अधिकार दिला रही हैं। शिवसेना पार्टी प्रदेश की जनता को विश्वास दिलाती है अगर कभी भी किसी गरीब मजलूम, आम जनता पर कोई अन्याय, अत्याचार, भ्रष्टाचार होगा तो शिवसेना आम जनता के साथ खड़े रहकर भ्रष्टाचार करने वाले, अन्याय, अत्याचार करने वाले के विरुद्ध निर्णायक संघर्ष करेगी। शिवसेना आम जनता से निवेदन करती है कि आने वाले चुनाव में आम जनता के हक और अधिकार के लिए लडऩे वाली पार्टी शिवसेना के प्रत्याशी को साथ दें और अपने बीच के व्यक्ति को विधानसभा में भेजे। जो आपकी समस्याओं को दूर कर सके। छत्तीसगढ़ी आम जनता की सरकार बना सके।

Related Articles

Back to top button