हाथियों ने 3 किसानों के मकानों को नुकसान पहुंचाया
पत्थलगांव । क्षेत्र इन दिनो गजराजों की आमदा से काफी हलाकान है। किसानों के घर मे गजराजो का हमला लगातार जारी है,जिससे ग्रामीण क्षेत्र मे गजराजों के आतंक से लोग सहमे हुये है। पिछले एक सप्ताह से गजराजो की आमदा काफी बढ चुकी है। आये दिन ग्रामीणो के घर मे घुसकर अनाज के साथ मकानो को क्षतिग्रस्त किया जा रहा है। गुरूवार की देर रात सरईटोला में दो जंगली हाथियों ने किसानो के तीन घरो को क्षतिग्रस्त कर दिया। किसान किसी तरह हाथियों के हमले से बचकर भागने में सफल हो पाये। हाथी भोजन की तालाश में लगातार घरों को निशाना बनाकर तोड़ दे रहे है,जिससे लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। हाथी के आमद से किसान खेतों में काम करने नही जा पा रहे है। जानकारी के अनुसार जमरगी पंचायत के झिंगरेल निवासी दशरथ भगत पिता छोटो भगत और लोझो राम पिता पंडरु राम के घर को हाथियों ने तोड़ दिया। वही सराइटोला के चट्टीढाब में टुईलु भगत पिता बोलो भगत के घर को हाथियों द्वारा पूरी तरह तहस नहस कर दिया। हाथी के घर तोडऩे बाद वहां कटहल के फल को खाने मे व्यस्त हो गये। पत्थलगांव वन अमला हाथी को भगाने में जुटा हुआ है,हाथियों की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है। वनपरिक्षेत्राधिकारी कृपा सिंधु पैंकरा ने बताया कि एक हाथी लैलूंगा क्षेत्र से आया हुआ था,वही दूसरा हाथी कंासाबेल क्षेत्र से आकर दोनों ने आपस मे जोडी बना ली है,जो अब एक साथ मिलकर किसानो के घरो को निशाना बना रहा है,फिलहाल हाथियों को क्षेत्र से खदेडऩे की वनविभाग के पास कोई ठोस नीति नजर नही आ रही है,यही कारण है कि वनअमला अब भी मसाल या फटाखे फोड़कर भारी भरकम हाथियों को भगाने की नाकाम कोशिश मे लगे हुये है।