https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

जिले के प्रभारी मंत्री ने दी भैरमगढ़ को करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात

बीजापुर । छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्य कर (आबकारी) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री तथा बीजापुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा द्वारा नगर पंचायत भोपालपटनम एवं भैरमगढ़ में आयोजित विकास कार्यो की सौगात कार्यक्रम को मोबाईल कॉल के माध्यम से क्षेत्र की जनता को संबोधित करते हुए। कहा कि जब-जब बीजापुर आने का कार्यक्रम बनता है तब-तब मै पहुंच जाता हूं, किंतु मौसम खराब होने के कारण कार्यक्रम में उपस्थित नही हो पाया इस बात का मुझे अफसोस है। मंत्री श्री लखमा ने 16 करोड़ से अधिक राशि के विकास कार्यो की सौगात मिलने पर भोपालपटनम एवं भैरमगढ़ की जनता को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रदेश के मुखिया श्री भूपेश बघेल के मंशानुसार हम बीजापुर में सभी बुनियादि सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध हैं, विगत साढ़े चार सालों में बिजली, पानी, सड़क, अद्योसंरचना, स्कूल, आंगनबाड़ी जैसे बुनियादि सुविधाओं का विस्तार किया है। वहीं शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं से ग्रामीण, गरीब, किसान, आदिवासी, महिलाएं, युवा, बेरोजगार सभी को लाभान्वित करने का प्रयास किया है। आज किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना से 25 सौ रुपए धान का कीमत मिल रहा है। कर्जमाफी से किसान आर्थिक बोझ और कर्ज से मुक्त होकर आत्मनिर्भर बन रहे हैं। वर्तमान खरीफ वर्ष में प्रति एकड़ 15 के बजाय 20 क्विंटल धान खरीदने के फैसले से किसान खुशहाल नजर आ रहे है। इसी तरह भूमिहीन कृषक न्याय योजना का विस्तार गांव के अलावा नगर पंचायत को भी शामिल करने से प्रतिवर्ष सात हजार रूपए मजदूरों को मिल रहा है, गायता, पेरमा, पूजारी को भी इस योजना से लाभान्वित किया जा रहा है। बेरोजगारी भत्ता से बेरोजगार युवाओ को आगे बढऩे का अवसर दिया जा रहा है। ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने गौठान, महात्मा ग्रामीण औद्यौगिक पार्क के माध्यम से महिलाएं आत्म निर्भर बनकर आजिविका की गतिविधियों से जुड़ गई है। मंत्री श्री लखमा ने कहा कि दूरस्थ क्षेत्रों के बंद पड़े स्कूलों को खोलने से बीजापुर जैसे सुदूर क्षेत्रों की बच्चे, शिक्षा के मुख्य धारा से जुड़ रहे हैं। मंत्री श्री लखमा ने कहा कि हम सभी प्रकार के बुनियादि सुविधाओं को बढ़ाने और भी बेहतर ढंग से प्रयास करेंगे और अंतिम व्यक्तियों तक शासन की योजनाओं को पहुंचाने अधिकारियों को निर्देश दिए। विधायक श्री विक्रम शाह मंडावी ने कहा कि सुदूर क्षेत्र होने और विपरीत परिस्थितियों के बावजूद मैदानी अमला शासन और प्रशासन मिलकर विकास को नई गति दे रहे हैं। जहां शासन-प्रशासन के पहुंचविहीन क्षेत्रों में राशन, अस्पताल एवं बंद स्कूलों को खोला गया है। संड्रा, केरपे सहित विभिन्न अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में बुनियादि सुविधाओं को विस्तार किया जा रहा है। जिले में ऐसे कई गांव और पंचायत है जहां राशन लेने के लिए दो दिनों तक सफर तय करना पड़ता था वहां उनके मूल पंचायतों में राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। सड़क, बिजली, पुल-पुलिया सहित शिक्षा के क्षेत्र में बंद पड़े स्कूलों का पुन: संचालन, स्वामी आत्मानंद स्कूलों में बेहतर शिक्षा सहित बेहतर स्वास्थ्य के लिए कार्य किया जा रहा है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडिय़म, उपाध्यक्ष श्री कमलेश कारम, जिला पंचायत एवं कृषक कल्याण बोर्ड के सदस्य श्री बसंत राव ताटी, जिला पंचायत एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के सदस्य श्रीमती नीना रावतिया उद्दे, मंडी बोर्ड के अध्यक्ष श्री कामेश्वर गौतम सहित जनप्रतिनिधियों ने छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए योजनाओं से लाभान्वित होने के लिए लोगो को प्रेरित किया।

Related Articles

Back to top button