मुख्यमंत्री कन्या विवाह में 290 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे
कवर्धा । कवर्धा के सरदार पटेल मैदान में मुख्यमंत्री कन्या विवाह कार्यक्रम में सामाजिक रिती-रिवाजों और अभुतपूर्व उत्साह के साथ सरदार पटेल मैदान में 290 दंपत्य जोड़ों ने साथ फेरे लेकर अटूट बंधन में बंध गए। वर एवं वधु को पंडित ने सात वचनों का संकल्प भी दिलाया। नव दंपत्य जोड़ों को डिप्टी सीएम विजय शर्मा और कैबिनेट मंत्री श्रीमती रजवाड़े ने मंच पर आशीर्वाद प्रदान कर 21-21 हजार रूपए का चेकर प्रदान किया। । मंच पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुशीला रामकुमार भट्ट, जिला पंचायत सदस्य रामकृष्ण साहू , जनपद अध्यक्ष श्रीमती इंद्राणी दिनेश चंद्रवंशी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष संतोष पटेल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती देवकुमारी चंद्रवंशी, पूर्व जिला पंचायत सभापति मुकेश अग्रवाल, कैलाश चंद्रवंशी सहित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने वर एवं वधु को आशीर्वाद प्रदान करते हुए उनके सुखमय जीवन की कामना की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना से आज पूरे सम्मान के साथ कबीरधाम जिले के 290 बेटियों की विवाह पूरे रिती-रिवाज और सामाजिक परंपरा के साथ एक आर्दश विवाह के रूप में संपन्न कराया गया। आज हम सब इस सामुहिक विवाह के साक्षी बने और नवदाम्पत्य जोड़ों को एक साथ, एक स्थान और एक मंच पर उन्हें आशीर्वाद प्रदान करने का अवसर भी हम सबकों मिला। उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षो में इस सामुहिक विवाह की भव्यता की श्रृख्ला को और आगे बढ़ाएंगे और आने वाले वर्षो में और अधिक से अधिक बेटियों की शादी हो, इस तैयारी और संकल्पों के साथ हम सबकों काम करना है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना से आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के अभिभावक और बेटियों की पिता की चिंता दूर हो रही है। महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने नव विवाहित जोड़ों को बधाई देते हुए कहा कि राज्य शासन द्वारा सीएम विष्णुदेव साय के नेतृत्व में सभी वर्गा के लिए कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। सामाज में वैवाहिक खर्च रोकने के लिए यह योजना लाभ दायक है।। कलेक्टर जनमेजय महोबे ने स्वागत भाषण देते हुए प्रतिवेदन पढ़ा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना शासन की मत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के माध्यम से गरीब परिवार में बेटिंयां की विवाह की चिंता अपने उपर ली है। इस योजना के तहत प्रत्येक जोड़ों के विवाह के लिए 50 हजार रूपए व्यय किए जाते है। जिसमें 21 हजार रूपए हितग्राही को चेक के माध्यम प्रदान किया जाता है। इसके साथ ही 15 हजार प्रोत्साहन सामाग्री के रूप में, 6 हजार रूपए परिधान एवं मंगलसूत्र आदि में 8 हजार रूपए आयोजन व्यवस्था के व्यय किए जाते है। मंच संचालन अभिषेक पाण्डेय ने किया। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के निर्देशों के बाद महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत अभूतपूर्व उत्साह और हर्षोल्लास के साथ सरदार पटेल मैदान में सामुहिक विवाह का आयोजन किया गया। कवर्धा शहर के ह्दय स्थल गांधी मैदान से छत्तीसगढ़ की पारंपरिक गुदुल बाजा, बैंड और डीजे सहित आतिशबाजी के साथ 290 दुल्हों की सामुहिक बारात निकाली गई। इस बारात में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, कलेक्टर जनमेजय महोबे, पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव, जिला पंचायत सीईओ संदीप कुमार अग्रवाल , नरेंद्र मानिकपुरी सहित सहित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिकगण शामिल हुए। डिप्टी सीएम एक ओर जहां वर पक्ष की ओर बारात में शामिल होकर दुल्हों का आत्मविश्वास बढ़ाया तो वहीं दूसरी ओर बेटियों की तरफ से उनके अभिभावक बनकर उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने दुल्हों और वर पक्ष का महामाया मंदिर के पास माला पहनाकर स्वागत किया। उन्होंने दुल्हों का स्वागत करते हुए रिती रिवाजों के साथ दुल्हों के हाथ पकड़कर शादी की मंडप तक भी लाएं। डिप्टी सीएम की सहज, सरल और सादगी को देखकर लोगों ने तारिफ भी की। डिप्टी सीएम के आव्हान पर मुख्यमंत्री कन्या विवाह को और अधिक भव्यता और आर्दश विवाह बनाने के लिए जनप्रतिनिधियों सहित गणमान्य नागरिक और प्रबुद्धजनों ने बेटियों की शादी को यादगार बनाया। उपमुख्यमंत्री के आग्रह पर बेटियों को किसी ने गुप्तदान की तो किसी ने बेटियों की गृहस्थी जीवन को सुखमय बनाने के लिए घरेलु सामाग्री बर्तन, तो किसी ने चांदी के पायल और बिछिया भी उपहार के रूप में भेंट किए। 290 बेटियों को समाज सेवी श्रीमती कलीबाई कोमल चंद्रवंशी के तरफ से चांदी की बिछिया भेंट की गई। समाज सेवी मुकेश अग्रवाल ने प्रत्येक नवदंपत्य जोड़ों को एक साड़ी और चांदी की बिछिया उपहार के रूप में भेंट की। जिला पंचायत सदस्य रामकृष्ण साहू ने सभी नव दंपत जोड़ों को 28 हजार रूपए देने की घोषणा की । विवाहित जोड़ी जब परिणय सूत्र में बांधने के बाद बहुत खुश दिखे और सुबह से ही जिला सीईओ अग्रवाल , महिला विकास विभाग अतुल तिवारी अच्छे से मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह हो जिसके लिए सक्रिय दिखे । पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र सलूजा , जसवंत छाबड़ा , श्रीकांत उपाध्याय , अनिल मिश्रा , कमलेश द्विवेदी नारायण सहित हजारों लोग मुख्यमंत्री कन्या विवाह कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।