प्रशासन व जनप्रतिनिधि जर्जर सड़क के जीर्णोद्धार को लेकर गंभीर नहीं
बचेली । लौहनगरी बैलाडीला बचेली भांसी से होकर जिला मुख्याल दंतेवाड़ा को जोड़ने वाली मुख्य मार्ग जो की पिछले कई वर्षों से अपनी विकास की राह देख रही है. कई वर्षों पहले बनी यह मुख्य मार्ग इतनी जर्जर हो गई है कि सड़क में गड्ढ़े हैं या गड्ढ़े में सड़क यह तय करने में भी मुश्किल हो रही है धूल के गुब्बारे से दुपहिया वाहन चालक व राहगिरो का सड़क में चलना अब चुनौती पूर्ण
हो चुका हैं वही बारिश के दिनों में इस सड़क पर कीचड़ और पानी भरने से भी लोगों को इस सड़क पर चलना फिरना असंभव तो हो ही जाता है साथ हि राहगीरों को दुर्घटनाओ का शिकार होना पड़ता है कई लोगों को इसी मार्ग पर दुर्घटनाओं के दौरान जान भी गवानी पड़ी हैं स्थानीय लोग बताते हैं कि छत्तीसगढ़ राज्य सहित जिले के बड़े-बड़े जनप्रतिनिधि सिर्फ बड़े-बड़े वादे करते हैं, लेकिन यहां का विकास नहीं करते इस सड़क पर आए दिन दुर्घटना होती हैं, लेकिन अब तक इस सड़क पर सरकार और उनके मुलाजिम गंभीर नहीं दिख रहे जर्जर रोड की वजह से राहगीरों ,यात्री बसों, सहित मालवाहक वाहनों को भी गुजरने में हो रही मुश्किलेऐसा नहीं है की बड़े-बड़े जनप्रतिनिधि व अधिकारी इस सड़क की स्थिति से अवगत नहीं है या इस सड़क से होकर गुजरते नहीं है, चुनाव के दौरान सभी राजनीतिक दलों के वी.वी. आई.पी जनप्रतिनिधि भी इसी मार्ग से गुजरते हैं जिनकी सुरक्षा में सुरक्षा बलों के द्वारा आर.ओ.पी भी लगाई जाती हैं लेकिन हालात अब तक जस की तस है. स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मानें तो सड़क निर्माण नहीं होने के पीछे सबसे बड़ी लापरवाही पी.डब्ल्यू.डी विभाग की है. स्थानीय लोगों के मुताबिक लगभग 40 किलोमीटर किरंदुल से लेकर जिला मुख्यालय दंतेवाड़ा तक यह मार्ग क्षतिग्रस्त हो गई हैं।
नवरत्न कंपनी एनएमडीसी हमेशा से स्थानीय लोगो की उपेक्षा व सौतेला व्यवहार लगातार करती आ रही हैं यह बड़ी विडंबना की बात है की लौहनगरी की राजस्व से पूरे प्रदेश का विकास हो रहा है वहीं लौहनगरी की दुर्दशा दीए तले अंधेरे वाली स्लोगन को चरितार्थ कर रही है।
विश्वजीत सरकार
नगर अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद, बचेली