https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

पर्यवेक्षक रोहित कुमार नाग को शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर विदाई दी गई

कांकेर । शास्त्र परिवार सरोना द्वारा रोहित कुमार नाग स्वास्थ्य पर्यवेक्षक सेक्टर सरोना को ससम्मान विदाई समारोह संपन्न हुआ रोहित नाग कि प्रथम पदस्थापना सर्विलेंस वर्कर के रूप में भानबेडा भानुप्रतापपुर से प्रारम्भ कि एवं सेवानिर्वित 30-06-2023 को सेक्टर पर्यवेक्षक स्वास्थ्य विभाग के पद पर हुई!स्वास्थ्य विभाग मे रहते हुए अपनी सेवा के साथ साथ विभिन्न कर्मचारियो के संगठनो से जुड़कर कर्मचारी हित मे अपनी बात रखने निडरता के साथ विभिन्न आंदोलनो मे बढ़चढ़ कर हिस्सा लिए एवं अपनी बातो को शासन प्रशासन तक पहुंचाया! रोहित कुमार नाग अपनी सेवा काल में अपने कार्यक्षेत्र लगन एवं मेहनत के साथ दुखी लोगों की सेवा की। इस अवसर पर बी.आर.बघेल,राकेश सोनवानी, अशोक भुवार्य, योगेंद्र रामटेके,रमादेवी वर्मा, बृजभूषण साहू,रामकुमार जैन, संगीता नेताम, सीमा साहू, रोहित कोडोपी के अलावा भारी संख्या मे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button