https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

स्कूल शुरू, बच्चों का शतप्रतिशत दाखिला कराने की कलेक्टर ने की अपील

बीजापुर । वर्तमान शिक्षा सत्र 26 जून से प्रारंभ हो गया है स्कूली बच्चों को स्कूल में दाखिला कराने, नियमित उपस्थिति सुनिश्चित कराने, बच्चों को स्कूल की पढ़ाई छोड़कर अन्य कार्यों में सलंग्न न करने की अपील कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने जिले के समस्त पालकों से की है। कलेक्टर ने कहा कि शिक्षा जीवन का आधार है, बच्चों को शिक्षा से जोड़कर शिक्षित समाज के निर्माण में समस्त पालक भागीदार बने शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं में स्कूल शिक्षा का विकास और विस्तार अग्रिम पंक्ति मे है। शिक्षा को सुदृढ़ीकरण करने, बच्चों को नि:शुल्क और उत्कृष्ट शिक्षा दिलाने शासन की योजनाएं संचालित है। जिले में 8 अंग्रेजी माध्यम के स्वामी आत्मानंद स्कूल संचालित हो रहे हैं। वहीं 30 हिन्दी माध्यम के स्वामी आत्मानंद स्कूल संचालित हो रहा है। इसी तरह 692 प्राथमिक शाला, 155 पूर्व माध्यमिक शाला, 33 हाईस्कूल, 29 हायर सेकेंडरी स्कूल, 34 पोटाकेबिन, 1 नवोदय विद्यालय, 1 केन्द्रीय विद्यालय, 5 एकलव्य आवासीय स्कूल 4 डीएव्ही स्कूल सहित शासकीय अनुदान प्राप्त 8 स्कूले संचालित है। बच्चों को पालक अपनी सुविधानुसार नजदीकी स्कूलों में दाखिला करा सकते हैं। जहां बच्चों की नियमित उपस्थिति बनी रहे। शालात्यागी बच्चों को पुन: स्कूल में दाखिला कराकर मुख्यधारा से जोडऩे शिक्षा विभाग को निर्देशित किया गया। जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी श्री बीआर बघेल ने बताया कि सर्वेक्षित सभी नवप्रवेशी को शतप्रतिशत स्कूल में दाखिला कराया जा रहा है। स्कूल स्तर पर विभिन्न स्कूलों में आज शाला प्रवेशोत्सव मनाया गया। बच्चों को तिलक लगाकर, मिठाई खिलाकर पुस्तक एवं गणवेश प्रदाय कर प्रवेश कराया गया। इसी तरह संकुल स्तर, ब्लाक स्तर एवं जिला स्तर में भी शाला प्रवेशोत्सव का कार्यक्रम कराया जाएगा। जिसमें बच्चों को पुस्तक, शाला गणवेश सहित साईकिल वितरण का कार्यक्रम भी किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button