स्टेडियम के दीवाल पर प्लास्टर चढ़ाना पैसों की बर्बादी: पंत
दंतेवाड़ा। अखिल भारतीय किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता संजय पंत ने दंतेवाड़ा प्रशासन पर कटाक्ष करते कहा है कि गांव में विकास के लिए जारी राशि का दुरूपयोग कर शहरों में विकास के नाम पर किए जा रहे कार्य फिजूलखर्ची से ज्यादा कुछ भी नहीं। श्री पंत ने कहा कि बीते चार सालों से जिले के कई पंचायतों में कोई कार्य नहीं हुआ है जिससे गांवों का विकास ठप पड़ गया है वहीं ग्रामीण विकास के लिए आए हुए राशि को जिला प्रशासन शहर चमकाने में खर्च कर रही है यह न्याय संगत नहीं है। दंतेवाड़ा हाईस्कूल मैदान में बने स्टेडियम की दीवार को छिलकर उस पर प्लस्तर चढ़ाने का कार्य पर भी सवाल खड़े करते कहा कि इसका टेंडर कब हुआ किस मद से खर्च किया जा रहा है कोई जानकारी नहीं है। कार्य स्थल पर बोर्ड भी नहीं लगाया गया है। श्री पंत ने कहा कि ऐसी खबर मिली है कि स्टेडियम के दीवार पर रंग रोगन कर चित्रकारी किए जाने के लिए दीवार पर प्लास्टर चढ़ाया जा रहा है। उन्होने कहा कि पूर्व में भी कई सरकारी भवनों के बाउण्ड्रीवाल पर लाखों खर्च कर चित्रकारी कला को उकेरा गया था आज उसका क्या हश्र है देखा जा सकता है। आरोप मढ़ते किसान नेता श्री पंत ने कहा कि केवल अपने चहेते ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने काम दिया जा रहा है। ंत में श्री पंत ने कहा कि कोई भी व्यक्ति विकास का विरोधी नहीं हो सकता। विकास होना ही चाहिए मगर दिखावा व छलावा से नहीं। सरकार का पैसा जनता के टैक्स का पैसा है। केवल विकास की बात कहकर पैसों का दुरूपयोग करना और अपने चहेतों को फायदा पहुंचाना जनता के हित में नहीं बल्कि अहित में है। जनता के रूपयों को बर्बाद करने का हक किसी को नहीं। शहर विकास के नाम पर फिजूलखर्ची बंद होना चाहिए।