जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा ने विवादास्पद रेलिंग हटाने दिया अल्टीमेटम
दंतेवाड़ा । जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा ने माई दंतेश्वरी की धार्मिक नगरी दंतेवाड़ा के मेला स्थल पर मनमाने ढंग से लगवाए जा रहे लोहे की रेलिंग पर कड़ी आपत्ति जताई है। एसडीएम शिवनाथ बघेल के साथ मौका मुआयना के दौरान तुलिका कर्मा ने कहा कि यहां फागुन मेले की जगह सिमटती जा रही है। सड़क किनारे ग्रामीणों के बैठकर पूजन सामग्री बेचने की जगह को अनावश्यक रूप से रेलिंग से घेरा जा रहा है। इस बारे में जिला प्रशासन ने टेम्पल कमेटी से सलाह मशवरा करने की जरूरत भी नहीं समझी गई। जबकि टेम्पल कमेटी का गठन राज्य का धर्मस्व विभाग करता है। मां दंतेश्वरी मन्दिर से जुड़े स्थलों और विभिन्न पारंपरिक जगहों में फेरबदल टेम्पल कमेटी के सदस्यों, पुजारी, मांझी-मुखिया की जानकारी और उनकी सहमति के बिना करना सरासर गलत है। जिन्हें यहां के पारंपरिक रीति-रिवाज की जानकारी नहीं, कम से कम उन्हें इस धार्मिक स्थल से छेड़छाड़ नहीं करना चाहिए। इस तरह की तानाशाही नहीं चलेगी। जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका ने एसडीएम श्री बघेल को अल्टीमेटम देते कहा कि शाम तक अगर निर्माणाधीन रेलिंग नहीं हटाया गया, तो अगले दिन गुरुवार को जन समुदाय की उपस्थिति में रेलिंग को जेसीबी से तुड़वाया जाएगा। नारायण मंदिर परिसर में हुई इस गहमा गहमी के दौरान टेम्पल कमेटी सदस्य हरिलाल डेगल, मुकुंद सिंह ठाकुर, व्यापारी संघ अध्यक्ष मनोज सुराना, प्रमोद गुप्ता, संतोष महापात्र समेत अन्य लोगों ने भी रेलिंग लगवाए जाने को गलत ठहराया।