स्कूलों में एक लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने ली स्वच्छता की शपथ
कवर्धा । छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार और कलेक्टर गोपाल वर्मा के मार्गदर्शन में विद्यालय 973 प्राथमिक 488 पूर्व माध्यमिक व 150 हाई स्कूल हायर सेकेंडरी स्कूल में 1.25 लाख बच्चो को स्वच्छता शपथ दिलाई गई। विभिन्न स्कूलों में स्वच्छता संबंधी निबंध लेखन, चित्रकला,रंगोली बनाकर बच्चो ने उत्साह पूर्वक भाग लिए। स्कूली छात्र_छात्राओं ने गांव में स्वच्छता जागरूकता रैली निकालकर अपने आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ रखने की अपील किए ।
शासकीय नेऊरगांवकला हाई स्कूल , शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दशरंगपुर में पालक शिक्षक समिति अध्यक्ष , टीचर्स और स्टूडेंट ने स्वच्छता की शपथ ली । जिला कलेक्टर गोपाल वर्मा ने स्वच्छता पर चर्चा करते हुए कहा की स्वच्छता के प्रति लोगो में अच्छी जागरूकता दिख रही है । जिला सीईओ ने स्वच्छता पर कहा की स्वच्छता के प्रति हमेशा जागरूक रहना चाहिए । स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम हमेशा शिक्षा विभाग ध्यान देती है जिससे की बच्चो का स्वास्थ्य हमेशा बेहतर रहे और कलेक्टर के मार्गदर्शन में और डीईओ की मॉनिटरिंग में स्वच्छता ही सेवा का संदेश दिया गया ।