तेंदूपत्ता संग्रहण के नगद भुगतान की मांग को लेकर ग्रामीणों ने घेरा कलेक्टोरेट
दंतेवाड़ा । सोमवार दोपहर 12 बजे दंतेवाड़ा जिले के विभिन्न गांवों के करीब 150 से अधिक तेंदूपत्ता संग्राहण करने वाले ग्रामीण दंतेवाड़ा कलेक्ट्रेट पहुंच गए और कलेक्टर कार्यालय के मुख्य द्वार को घेर लिया। ग्रामीणों की मांग है कि अन्य जिलों की तरह दंतेवाड़ा जिले में भी तेंदूपत्ता संग्रहण के एवज में उन्हें चेक से पेमेंट न कर नगद भुगतान किया जाए। बीते दिनों विधायक देवती कर्मा ने भी इस मुद्दे को उठाया था और उन्होने तेंदूपत्ता संग्राहकों को यह भरोसा दिलाया था कि उन्हें नगद भुगतान कराया जाएगा। विधायक ने बकायदा वन मंत्रालय में भी मंत्रियों से बात की थी बावजूद ग्रामीणों को आज तक नकद भुगतान नहीं किया जा रहा है। जिससे नाराज होकर आज सैकड़ों तेंदूपत्ता संग्राहक एकजूट होकर कलेक्ट्रेट आ धमके और प्रशासन से नकद भुगतान कराए जाने की मांग करने लगे। आम आदमी पार्टी भी ग्रामीणों की मांग को जायज ठहराते उनके मुददों का समर्थन किया है। आप नेता बल्लू भवानी ने इस मौके पर कहा कि छ0ग0 सरकार तेंदूपत्ता संग्राहकों के साथ अन्याय कर रही है। अन्य जिलों में नकद भुगतान हो रहा है तो दंतेवाड़ा में ऐसा क्यों नहीं किया जा रहा। उन्होने कहा कि गांव गरीब मजदूरों का जब केंद्र सरकार जनधन खाता बैंकों में खोली थी तो जीरों बैलेंस से खाता खोला गया था ऐसे में कई ग्रामीण खाते में रूपए जमा नहीं कर पाए थे तो बैंक ने अधिकांश खातों को बंद कर दिया है। ऐसे में आन लाइन पैमेंट भी कई ग्रामीणों के खाते में नहीं आ रहा हे इसलिए तेंदूपत्ता संग्राहक नकद भुगतान की मांग कर रहे हैं जिसे शासन प्रशासन को सुनना चाहिए और तत्काल ही ग्रामीणों की समस्या का समाधान होना चाहिए इस मुदॅदे पर आम आदमी पार्टी पूरी तटस्थता के साथ ग्रामीणों के साथ खड़ी है और उनके जायज मांग जब तक पूरे नहीं हो जाते उनके समर्थन में खड़े रहेंगे।