https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर ठगी करने वाली ज्योति गिरफ्तार

भिलाई । प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर ठगी करने वाली फरार चल रही शातिर ठग ज्योति सोनी को सुपेला पुलिस ने रविवार को तालपुरी इंटरनेशनल कालोनी में सर्चिंग अभियान के दौरान एक आवास से गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला फर्जी मकान आवंटन आदेश जारी कर करोड़ों रूपये की धोखाधड़ी कर चुकी है सुपेला टीआई दुर्गेश शर्मा ने बताया कि राकेश चौसरे निवासी चिंगरी पारा सुपेला का वर्ष 2020 में अपने परिचिति रमेश के माध्यम से ज्योति सोनी से मुलाकात हुई। तब ज्योति सोनी ने प्रार्थी को बताया था कि वह सरकारी अधिकारी है और प्रधान मंत्री आवास दिलाने का काम करती है। प्रार्थी को भी ढ़ाई लाख रूपये में मकान दिलाने की बात कहीं। प्रार्थी राकेश चौसरे ने ज्योति सोनी के झांसे में आकर ढ़ाई लाख रूपये प्रधान मंत्री आवास दिलाने के लिए दिया। ज्योति सोनी ने प्रार्थी को बताया था कि जल्द ही मकान मिल जायेगा एवं आपके अलावा और किसी भी व्यक्ति को मकान की आवश्यकता हो तो बताना उनको भी दिलवा देंगे। तब प्रार्थी उनकी बातों पर विश्वास कर अपने जान पहचान के लगभग 8-10 लोग से प्रधान मंत्री आवास दिलाने के नाम पर राशि दे दिया।
महिला ने अपने साथियों के साथ मिलकर गिरोह बनाकर करोड़ों रूपये की ठगी की। इस मामले में प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सुपेला में धोखाधड़ी का रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना में लिया गया सुपेला टीआई ने बतााया कि तालपुरी इंटरनेशनल कालोनी में अभियान के दौरान आरोपी महिला पकड़ी गई।

Related Articles

Back to top button