https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

नवनियुक्त वक्ता बनेंगे कांग्रेस की आवाज

बीजापुर । शनिवार को बीजापुर में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार कांग्रेस की आवाज़ वक्ता चयन का कार्यक्रम रखा गया था। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के वक्ता चयन समिति सदस्य तथा आईटी सेल व सोशल मीडिया प्रदेश महासचिव योगेश पानीग्राही ने कहा है कि नवनियुक्त वक्ता कांग्रेस और कांग्रेस नीत भूपेश बघेल सरकार की आवाज बनेंगे और यह केंद्र की मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों को सरेबाजार उजागर करेंगे। कांग्रेस की आवाज वक्ता चयन अभियान जमीनी स्तर पर कार्य कर रहें कार्यकर्ताओं की प्रतिभा को सामने लाने का सशक्त माध्यम बनेगा। शनिवार को आयोजित बीजापुर जिले में कांग्रेस की आवाज वक्ता चयन अभियान में आवापल्ली, भोपालपटनम, कुटरु, फरसेगढ़, भैरमगढ़ जैसे दुरस्थ क्षेत्रों के कार्यकर्तागण आएं हुए थे जिन्होंने अपनी वाकपटुता से चयन समिति के लोगों को कायल कर दिया। बीजापुर जिले से इतनी बड़ी संख्या में वक्ताओं का सामने आना बहुत बड़ी बात है जोकि अपने आप में ही गर्व की बात है। स्थानीय वक्ताओं ने अपनी बोली गोंडी, दोरली, छत्तीसगढ़ी व मातृभाषा हिंदी में भी अपनी प्रस्तुति दी।
ऐसा मंच जहां बड़े -बड़े नेता सुनते रहे भाषण -कांग्रेस पार्टी ने एक ऐसा मंच दिया जहां जिले स्तर के शीर्ष नेतृत्व भावी वक्ताओं की बातों को बड़ी ही गंभीरता से सुनते रहे, कांग्रेस पार्टी ने जमीनी स्तर के नेताओं को मंच दिया जिससे वह भी बहुत प्रफुल्लित नजर आए? ।मनोज अवलम,शशी सुकीर्ति, विजय मंडावी,रत्ना सोढ़ी, विजय कुडियम,सोनू पोडियामी,शेख रजिया, हर्षित, मोहित चौहान,एजाज सिद्दकी, अंकित तेलम, नेहरू बघेल, नितिन कुशवाह,गीता कमल, राजकुमार गुप्ता,रमेश मालूम, सरिता चांपा,लक्ष्मण कुर्सी, सहदेव नेगी, हीरालाल मंडावी, सरस्वती मंडल, सोनमणी ताती,रत्न कश्यप,लच्छी मौर्य,संजना पोयाम, पुरुषोत्तम सालूर, संतोष गुप्ता , लच्छु मौर्य ने अपनी बातें रखीं , वक्ताओं को पांच-पांच मिनट का समय दिया गया था जिसमें उन्होंने बेबाकी से बात रखी।

Related Articles

Back to top button