भारत निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने एफएलसी कार्यक्रम का लिया जायजा
महासमुंद । भारत निर्वाचन आयोग के प्रमुख सचिव एसबी जोशी एवं सचिव सुजीत कुमार मिश्रा द्वारा जिले में चल रहे बीयू, सीयू और वीवीपैट मशीनों का फर्स्ट लेवल चेकिंग प्रक्रिया का अवलोकन किया गया और आवश्यक निर्देश दिए। भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निदेर्शानुसार आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 के लिए मशीनों के एफएलसी कार्यक्रम 10 जून से 27 जून 2023 तक की अवधि में पूर्ण किया जाना है। निर्वाचन आयोग के निदेर्शानुसार उक्त अधिकारी द्वय द्वारा निर्वाचन कार्यालय में चल रहे एफएलसी कार्यक्रम का जायजा लिया। उन्होंने प्रक्रिया का बारीकी से अवलोकन करते हुए संतुष्टि व्यक्त की। इस दौरान अधिकारियों ने वीवीपैट, वेयर हाउस का भी अवलोकन किया। उन्होंने वेयर हाउस एवं एफएलसी कक्ष में प्रवेश करने के लिए पहचान पत्र के साथ ही प्रवेश करने के निर्देश दिए एवं उनका नाम पंजी में एंट्री करने कहा। अधिकारियों ने एफएलसी कार्य में लगे अधिकारी-कर्मचारियों के कार्यों की सराहना भी की।
इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर प्रभात मलिक ने बताया कि एफएलसी के तहत जिले में बीयू-2146 नग, सीयू-1397 नग एवं वीवीपीएटी-1810 नग कुल 5353 मशीनों का इलेक्ट्रॉनिक कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, हैदराबाद के इंजीनियर्स द्वारा किया जा रहा है।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी ऋतु हेमनानी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व उमेश साहू, निर्वाचन सुपरवाइजर मिषा कोसले मौजूद थे।