समर कैंप में निखर रही बच्चों को प्रतिभा
उतई । ब्लॉक के ग्राम महुदा में मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वाधान में समर कैंप का आयोजन किया गया।सर्वप्रथम पूजा अर्चना कर सतपाल महाराज जी की चित्र पर माल्यार्पण किया गया, उसके पश्चात बच्चों के लिए विविध रचनात्मक व कलात्मक गतिविधियां संचालित की गई। आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों में नवीन कलात्मक व रचनात्मक ज्ञान का बढ़ाते हुए बच्चों के शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक विकास करना। समर कैंप के माध्यम से बच्चों को योग, प्राणायाम प्रश्नोत्तरी,भाषण,कहानी, राजनात्मक लेखन, नृत्य एवं संगीत, खेल, फिटनेस जैसी अन्य रचनात्मक गतिविधियां सिखाई गई। उसके बाद सभी बच्चों को इनाम भी दिया गया। समर कैंप आयोजन का मुख्य अतिथि श्रीमती हर्षा लोकमणी चंद्राकर जिला पंचायत सदस्य थीं। उन्होंने कहा की समाज में इस तरह के आयोजन से ग्रामीण बच्चो में छिपी प्रतिभा सामने आती है। मानव उत्थान सेवा समिति लगातार सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ हिस्सा लेता है। इस संस्था द्वारा मानव सेवा धर्म को ही सर्वोपरि माना जाता है। इस अवसर पर मानव उत्थान सेवा समिति केमहात्मा दिप्ति बाई जी, शुभम पटेल सेवा दल के प्रांतपाल, निधि साहू जिला प्रमुख, सीमा गंजीर स्टेट कोआर्डिनेटर मानव सेवा दल , प्रधान सेवक टिकट साहू, धनेश्वरी रेंगे उप प्रधान सेवक, ज्योति साहू मानव सेवा दल के सदस्य उमेश साहू, हुलास साहू,डामन पटेल,कमल पटेल,नंद पटेल, बैशाखू पटेल,लक्ष्मण सिंहा,धर्मेंद्र सिंगौर,ओम प्रकाश साहू, कामता पटेल, मधुकांता साहू ,भागवत पटेल,अजय यादव आदि उपस्थित थे।
मचांदुर की कु माधुरी यदु छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं बोर्ड परीक्षा में 91.66त्न अंक प्राप्त कर मचांदुर सहित पूरे उतई अंचल को गौरवान्वित किया। बचपन से ही मेधावी छात्रा रही माधुरी यदु ने कक्षा 8वी में भी राष्ट्रीय प्रतिभा खोज चयन परीक्षा में भी सफलता प्राप्त की थी जिसमें प्रतिवर्ष 12000रू छात्र व्रित्ति प्राप्त कर रही है। उसकी सफलता पर विद्यालय परिवार,समस्त जनप्रतिनिधि समस्त ग्रामीणों एवं मार्गदर्शक शिक्षक,शिक्षिका,ने बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।ग्राम मचांदुर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के होनहार विद्यार्थी रहें।माधुरी यदु ने अभावों और अपनी लगन से पढ़ाई कर छग बोर्ड परीक्षा 10 वी में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। पापा दूध भेजने का काम करते हैं,माँ श्रीमती दीपिका यदु,मनरेगा में रोजी मजदुरी का काम करते हैं। उनके चाचा प्रवीण यदु भाजयुमों अध्यक्ष उतई मंडल ने कहा कि हमारे घर की सभी बेटियों पढ़ाई में आगे हैं और माधुरी आगे जाकर कक्षा 12 वीं में अच्छे प्रतिशत से पास होंगे। हमारे ठेठवार समाज के लिए गौरव की बात हैं।अच्छे प्रतिशत से पास होने से पूरे परिवार में खुशी की लहर हैं। कुमारी माधुरी यदु ने माता पिता विद्यालय और गांव का नाम रोशन किया।