https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
Uncategorizedछत्तीसगढ़

मजबूत तन के लिए रोज योग करें, मजबूत लोकतंत्र के लिए वोट करें

योग साधकों ने निकाली विशाल मतदाता जागरूकता रैली

छुरा। आदर्श ग्राम दुल्ला में योग शिविर एवं मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। सर्वप्रथम योग के माध्यम से स्वस्थ रहने की सीख दी गई। पश्चात् रैली निकालकर त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन में जागव वाटर जाबो कार्यक्रम अंतर्गत 18 वर्ष पूर्ण कर चुके हर मतदाता को मतदान करने के लिए जागरूक किया गया।
छत्तीसगढ़ योग आयोग के जिला समन्वयक संतराम कंवर, एससीईआरटी के राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स शंकर लाल यदु, हेमलाल पटेल, पतंजलि योग समिति जिलाध्यक्ष अर्जुन धनंजय सिन्हा एवं जिला योग प्रचारक गणेश आज़ाद द्वारा अष्टांग योग की बारीकियों से अवगत कराया गया। सत्र की शुरूआत गणेश आज़ाद ने यौगिक जागिंग, सूक्ष्म व्यायाम के अभ्यास से की। कमर दर्द, मोटापा दूर करने हेतु प्रोटोकॉल का अभ्यास कराया। संतराम कंवर ने तालियों के माध्यम से शारीरिक, मानसिक व्याधियों को दूर करने एवं ऊर्जावान रहने का तरीका सिखाया। उन्होंने लोगों से आग्रहपूर्वक कहा कि मज़बूत तन के लिए योग करें और मज़बूत लोकतंत्र के लिए वोट करें। शंकर लाल यदु ने गीत संगीत के साथ नृत्य योग कराया। उन्होंने कहा कि मोबाईल फोन के बढ़ते उपयोग से युवा शक्ति मानसिक रोग को आमंत्रित कर रहे हैं। नेत्र ज्योति क्षीण हो रहा है। युवाओं में चिड़चिड़ापन, तनाव जैसे अनेक रोगों से ग्रस्त होते जा रहे हैं। योगविद् स्काउट मास्टर अर्जुन धनंजय सिन्हा ने अंतर्निहित शक्तियों को जागृत करने हेतु मंत्रोचारण के साथ ध्यान, उदगीत प्राणायाम और प्रणव प्राणायाम कराया।
हेमलाल पटेल ने यज्ञ महिमा बताते हुए कहा कि प्रकृति से जुड़कर रहने से ही हम स्वस्थ रह सकते हैं। तली, भुनी, मसालेदार, जंक फूड से दूर रहने की बात कही। योगाचार्यों ने हॉस्टल की साफ सफाई, अनुसाशन, नैतिक शिक्षा, बागवानी एवं अधीक्षक केशव ध्रुव के सुव्यवस्थित प्रबंधन की ख़ूब प्रशंसा किए। अधीक्षक केशव ध्रुव ने बच्चों को अवस्था परिवर्तन से होने वाले शारीरिक और मानसिक बदलाव पर सारगर्भित विचार रखें। गणित के सूत्रों और अल्फाबेट के द्वारा संगत से व्यक्तित्व निर्माण पर चर्चा किए। शिविर उपरांत योग साधकों एवं ग्रामवासियों ने रैली निकालकर लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया।
जगेंगे और जगाएंगे वोट डालने जाएंगे, उम्र 18 वर्ष पूरी है वोट डालना जरूरी है, वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है, जन-जन का यह नारा है मतदान अधिकार हमारा है, छोड़ो अपने सारे काम पहले चलो करें मतदान, लोकतंत्र में हिस्सेदारी हम सब की है जिम्मेदारी जैसे प्रेरक नारों के साथ योग मनीषियों, योग साधकों एवं ग्रामवासियों ने मतदाताओं को अनिवार्य रूप से मतदान करने का आह्वान किया। रैली के माध्यम से कहा कि मज़बूत लोकतंत्र के लिए जरूरी है कि मतदाताओं को निर्वाचन प्रक्रिया की पूरी जानकारी हो और उसमें उनकी सक्रिय सहभागिता हो। हमें अपने मताधिकार के महत्व को समझना होगा। मतदान केवल अधिकार नहीं बल्कि यह कर्तव्य भी है। मतदान लोकतंत्र का अभिन्न हिस्सा है। यह नागरिकों का अधिकार है जिससे हम अपने गांव, नगर, जनपद, जिला के सशक्त नेतृत्व का चुनाव करेंगे। मतदान हमारी नैतिक जिम्मेदारी भी है।
मतदान केवल निर्वाचन प्रक्रिया का हिस्सा नहीं बल्कि यह समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का शक्तिशाली माध्यम है। हमें समझना होगा कि हर वोट महत्वपूर्ण है और हमारे एक वोट से ही मजबूत लोकतंत्र की स्थापना होगी। संतोष दीवान, भेखराम ठाकुर, गौतम, नीलकंठ, डिगेश्वर, पुष्पराज, नंदलाल, उमेश, रुद्र प्रताप, संदीप, दीपक, वासुदेव, सतीश, गौरीशंकर, मिथलेश आदि ने योगाभ्यास का लाभ उठाया और ग्रामवासियों को शतप्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित किया।

Related Articles

Back to top button