https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

जिले में 32 करोड़ 43 लाख रुपए से अधिक की नगद राशि का तेंदूपत्ता संग्राहकों में हो रहा वितरण

बीजापुर । बीजापुर के विधायक एवं बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम मंडावी ने बुधवार को ग्राम कर्रेमरका, माटवाडा, जांगला, बरदेला, जैवारम और मिंगाचल फड़ों के तेंदूपत्ता संग्राहकों को नगद भुगतान का वितरण किया है। कई पल ऐसे आए जब विधायक के हाथों तेंदूपत्ता संग्राहक नगद भुगतान प्राप्त कर भावुक हुए, तेंदूपत्ता संग्राहकों में किसी ने 32 हज़ार तो किसी ने 28 हज़ार, किसी ने 27 हज़ार, किसी ने 20 हज़ार, 19हज़ार, 18 हज़ार तो किसी ने 15 हज़ार रूपयों से अधिक की राशि तेंदूपत्ता संग्रहण कर प्राप्त किए हैं जिसका भुगतान जिले भर के तेंदूपत्ता फड़ों में तेंदूपत्ता संग्राहकों को किया जा रहा है।
विधायक विक्रम मंडावी ने कहा कि “ग्रामीण क्षेत्रों में तेंदूपत्ता आय अर्जित करने का एक प्रमुख साधन है, बीजापुर जि़ले के तेंदूपत्ता संग्राहको की माँग थी कि संग्राहकों के भुगतान बैंक अकाउंट से न करवाकर सीधे उनके गाँव में ही नगद भुगतान किया जाये, इस माँग को प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने गम्भीरता से लिया और बीजापुर जिले के तेंदूपत्ता संग्राहक को नगद भुगतान किए जाने संबंधी आदेश जारी किया गया अब संग्राहकों को नगद भुगतान किया जा रहा हैं नगद भुगतान पाकर तेंदूपत्ता संग्राहक खुश है”। इस दौरान विधायक विक्रम मंडावी ने तेंदूपत्ता संग्राहकों से वार्तालाप भी किया और गाँव की समस्याओं को सुना।एक जानकारी के अनुसार बीजापुर जि़ले को तेंदूपत्ता सीजन 2023 के लिए 28 समितियों बाँटा गया है जिसके अन्तर्गत 465 फड़ों में 54 हज़ार से अधिक तेंदूपत्ता संग्राहकों ने कुल 81098 मानक बोरा से अधिक तेंदूपत्ता का संग्रहण लगभग सात दिनों में किया जिसका कुल भुगतान बत्तीस करोड़ तिरालिस लाख तिरानब्बे हज़ार आठ सौ अ_ाइस रुपये होता है जिसे तेंदूपत्ता संग्रहितों को वितरण किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button