https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

सीजीपीएससी परीक्षा में अनियमितता से प्रभावित युवाओं के न्याय के लिए अभाविप ने सौंपा विधायक को ज्ञापन

पत्थलगांव । छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग परिक्षा 2021 के परिक्षा परिणाम में हुई अनियमितता के विरोध में अ.भा.वि.प द्वारा विधायक रामपुकार सिंह को ज्ञापन सौंप कर उक्त प्रकरण की केंद्रीय जांच एजेंसियों द्वारा उच्च स्तरीय एवम् विशेष टीम गठित कर जांच कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की गई। विधायक रामपुकार सिंह की अनुपस्थिती मे उक्त ज्ञापन प्रदेश महामंत्री श्रीमती आरती सिंह को दिया गया। दरअसल 11 मई 2023 को छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग 2021 का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ,इस घोषित परीक्षा परिणाम के प्रवीण्य सूची के अध्ययन से ज्ञात होता है पहला स्थान से बीसवा स्थान प्राप्त अधिकांश अभ्यर्थी किसी न किसी अधिकारी अथवा नेता के परिवार से संबंध रखते है साथ इसमें ऐसे भी नाम है जो सगे भाई-बहन, और पति पत्नी भी है, इस सूची में लोक सेवा आयोग के चेयरमैन टॉमन सिंह सोनवानी के दत्तक पुत्र एवम् अन्य सगे संबंधियों ने भी स्थान प्राप्त किया है। अ.भा.वि.प पत्थलगांव के नगर मंत्री आदित्य मिश्रा ने कहा कि अ.भा.वि.प प्रदेश के उन लाखों सी.जी.पी.एस.सी की परिक्षा में भाग लिए युवाओं की आवाज बन कर प्रदेश के सभी विधायकों से मिलकर कुछ विशेष व्यक्तियों द्वारा भ्रष्टाचार के दरवाजे से डिप्टी कलेक्टर के साथ साथ प्रशासनिक पदो पर नियुक्ति की शिकायत करते हुए उक्त प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच हेतु आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की है। जिला संयोजक विरेंद्र यादव ने कहा सी.जी.पी.एस.सी 2021 के प्रवीण्य सूची में एक साथ केवल एक वर्ग के लोगों, भाई-बहन, भतीजा, पति- पत्नी का चयन होना महज एक इतेफाक नहीं है यह एक बड़े घोटाले की ओर इंगित कर रहा है,इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए,इस दौरान मुख्य रूप से जशपुर जिला के जिला संयोजक विरेंद्र यादव, प्रदेश कार्यकरिणी सदस्य गुलशन पांडेय, नगर उपाध्यक्ष राहुल पटेल,नगर मंत्री आदित्य मिश्रा, नगर सह मंत्री अमन गुप्ता, कार्यालय मंत्री आकाश टांडे,जनजातीय प्रमुख रमेश सिदार,क्रीड़ा सह प्रमुख आकाश सक्सेना, भोजराम यादव, शंकर यादव, उपेंद्र राठिया, प्रतिक कुमार, विकाश कुमार, अजय इंदवार, समीर सक्सेना, अनिकेत रात्रे, अंशु रजक, विवेक महंत, विकास रजक, रोहन रजक, अतुल मौर्य व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button