आगामी विधानसभा चुनाव में भी छत्तीसगढ़ की जनता कांग्रेस पर विश्वास जताएगी: अनवर
सिमगा । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री तारिक अनवर का प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि सुनील महेश्वरी के नेतृत्व में भाटापारा विधानसभा क्षेत्र के सिमगा नगर में कार्यकर्ताओं ने तपती धूप में सैकड़ों की संख्या में उपस्थित होकर बैंड बाजा एवं पटाखे के साथ जोशीला स्वागत किया। स्वागत पश्चात कांग्रेस नेता तारिक अनवर महेश्वरी कार्यालय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भेंट की। छत्तीसगढ़ी व्यंजन ठेठरी को उन्हे बहुत पसंद आया। कांग्रेसी नेता तारिक अनवर ने कहा कि वे दिल्ली से बिलासपुर एक सद्भावना कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंचे हैं। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है और हमें पूरा विश्वास है कि आने वाले समय में भी छत्तीसगढ़ की जनता कांग्रेस पार्टी के ऊपर अपना विश्वास व्यक्त करेगी।उन्होंने जमीनी कार्यकर्ताओं से भेंट किया। या कार्यकर्ताओं ने उन्हें स्थानीय स्तर पर छत्तीसगढ़ सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने और संगठन के मजबूती हेतु किए जाने वाले कार्यों को विस्तार से बताया। महासचिव अनवर ने सभी कांग्रेसी जनों को राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो यात्रा के उद्देश्य को जन जन तक के पहुंचाने के साथ-साथ केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा जनता के साथ किए गए वादाखिलाफी के प्रति जन जागरण चलाने हेतु प्रेरित किया।महासचिव तारिक अनवर के साथ शारिक रईस, हैदर अली, गुरु जिला कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश यदु पहुंचे थे। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जनपद उपाध्यक्ष विवेक अग्रवाल, जगमोहन, मारकंडे कृष्ण बंजारे, पार्षद लखन देवांगन, दीपक निर्मलकर, अब्दुल खान, शेख रहमान, नानू सोनी, मुकेश साहू, शीतल टंडन चम्पेश्वर साहू, नरेंद्र साहू, दाऊ राम यदु, टीकाराम महिलागे, दिनेश साहू, चंद्रशेखर साहू, दौलत बंजारे, विशाल मानिकपुरी, सुरेश साहू, कमलेश साहू, नवीन बक्स, नरेंद्र सोनवानी, मेघानाथ निर्मालकर, अयूब खान युसुफ खान, राजकुमार, घृतलहरे, शेषणारायण साहू, राहुल शर्मा, कंश साहू, तिलक ध्रुव, सुरेंद्र साहू, भागसिंग वर्मा, नरेश वर्मा, उत्तम वर्मा, गुलाब नबी, समेलाल साहू, करण निषाद, अंकुश भाटिया, देवचरण मारकंडे, योगेश पाटकर मनोज वर्मा, ललित देवांगन लोमन घृतलहरे ईश्वर सेन, जितेंद्र सेन आदि मौजूद थे।