नगर पालिका अध्यक्ष ने पूजा कर डामरीकरण प्रारंभ करवाया
गरियाबंद । नगर में धूल औऱ प्रदूषण मुक्त स्वच्छ नगर बनाने की मुहिम के तहत डामरीकरण का कार्य शनिवार के दोपहर में स्टेडियम के समीप पूजा अर्चना कर प्रारम्भ किया गया।ज्ञात हो कि नगर वासियों के स्वास्थ और सुविधा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन और नगरपालिका प्रशासन के द्वारा गरियाबंद नगर विभिन्न गली मोहल्ले चौक चौराहों में लगभग एक करोड़ की राशि स्वीकृत कराते हुए सड़को में डामरीकरण का कार्य किया जाना है,इसका शुरुवात स्टेडियम के समीप नगरपालिका के अध्यक्ष गफ्फुमेमन,उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोनटेके,सीएमओ टामसन रात्रे ,सभापति आसिफ मेमन वार्ड पार्षद रितिक सिन्हा,सांसद प्रतिनिधि प्रह्लाद सिंह ठाकुरइंजीनियर केशनाथ साहू ,अश्वनी वर्मा भूपेंद्र कश्यप और निर्मल यादव की उपस्थिति में पूजा अर्चना कर किया गया।जिसमे स्टेडियम से लेकर मुख्य मार्ग तक की सड़क का नगर पालिका द्वारा डामरीकरण का शुरुवात आज किया गया। इस सड़क की लंबाई करीब 200 मीटर है वही इसकी चौड़ाई 7 मीटर हैं।शनिवार को नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन ने डामरीकृत सड़क निर्माण के लिए भूमि पूजन किया ज्ञाप।उल्लेखनीय है कि गरियाबंद नगर पालिका क्षेत्र में खेल के दृष्टिकोण से हैं एकमात्र आउटडोर स्टेडियम ही युवाओं के लिए उपलब्ध है। वर्तमान में आउटडोर स्टेडियम और इंदौर स्टेडियम के जीर्णोद्धार का काम जारी है।इसी क्रम में आवागमन के सुगम बनाने शनिवार को मुख्य मार्ग से आउटडोर स्टेडियम तक सड़क मार्ग का डामरीकरण किया गया। ज्ञात हो की चार साल पहले यहां बनी सीसी सड़क के मरम्मत की जरूरत थी। जिसे देखते हुए इसे डामरीकरण कर फिर से सुविधाजनक बनाया गया।इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेंबर ने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र के सभी रास्तों में डामरीकरण सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। आज स्टेडियम से लेकर मुख्य मार्ग तक सड़क डामरीकरण की शुरुआत की गई इसके साथ ही नगर के विभिन्न भागों में भी सड़कों का डामरीकरण किया जाएगा। आने वाले दिनों में नगर के वार्ड क्रमांक 12 देना और अन्य वार्डों में भी इसे जल्द प्रारंभ किया जाएगा ।