वित्तीय साक्षरता पर हुई क्विज प्रतियोगिताा के आरबीआई ने बाटें पुरस्कार
गरियाबंद । रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा बच्चों में वित्तीय साक्षरता विषय पर ज्ञान एवं रुचि बढ़ाने के उद्देश्य से जिला मुख्यालय गरियाबंद में स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय गरियाबंद में जिला स्तरीय वित्तीय साक्षरता प्रश्नोत्तरी क्विज प्रतियोगिता आयोजन किया गया जिसमे फिंगेश्वर , छुरा , गरियाबंद ,मैनपुर देवभोग पांच टीमो ने भाग लिया 7जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता पांच टेबल राउंड वित्तीय साक्षरता पर आधारित प्रश्न पूछे गये 7 जिसमे गरियाबंद ब्लाक से स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय गरियाबंद से तुसार वर्मा एवं जागृति साहू ने सर्वाधिक अंको 330 के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया द्वितीय स्थान पर फिंगेश्वर ब्लाक से स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय ,राजिम से पायल साहू ,गुन्जेश्वरी सोनकर और तृतीय स्थान पर छुरा ब्लाक से शा.उ.मा. विद्यालय पांडुका से गौकरण साहू , पूनम सिंह ध्रुव रहे। क्विज प्रतियोगिता में प्रश्नोत्तरी छ.ग. राज्य से संबंधित प्रश्न , सामान्य अर्थव्यवस्था और वित्त, आरबीआई से संबंधित प्रश्न, अन्य नियामक और वित्तीय संस्थान,सामन्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न किया गया । क्विज प्रतियोगिता में जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक राजीव रंजन ,जिला समग्र शिक्षा मिशन गरियाबंद ए.पी.सी. श्री विल्सन पी थामस , सजेस गरियाबंद प्राचार्य श्री दीपक कुमार बौध , एफ.एल.सी.श्री प्रेमलाल साहू जिला अग्रणी बैंक (बैंक ऑफ़ बडौदा ), गरियाबंद ने आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई 7 जिला स्तर से चयनित होकर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी राज्य स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में गरियाबंद जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे । उट्बोधन में जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री राजीव रंजन ने कहा कि रिजर्व बैंक द्वारा यहाँ प्रायोजित क्विज प्रतियोगिता जिले के पश्चात राज्य एवं राष्ट्रीय लेवल पर आयोजित होगा , ए.पी.सी. श्री विल्सन पी थामस ने प्रतियोगिता से छात्रो में वित्तीय साक्षरता के प्रति जागरूकता लाना है एवं प्रतिवर्ष इसीप्रकार के प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना चाहिय 7 सजेस गरियाबंद प्राचार्य श्री दीपक कुमार बौध ने अंत में क्विज प्रतियोगिता सफलता पूर्वक संपन्न करने में जिला अग्रणी बैंक ,गरियाबंद व जिला समग्र शिक्षा गरियाबंद एवं समस्त स्टाफगन को आभार व्यक्त किया7 क्विज प्रतियोगिता में मंच संचालन श्रीमती सिम्मी विल्सन (अंग्रेजी )एवं श्री धर्मेन्द्र कुमार (हिंदी) द्वारा किया गया7 इस प्रतियोगिता में प्राचार्य सहित स्टाफ आयुश दुबे ,हलधर मेहर , देवमाया पाल, दीपिका रानी साहू , वागेश्वरी कुंजम , त्रिलोचना साहू,महिमा तिर्की ,किरणनन्द ,रोशनी साहू ,मघवीदेवी , कोमल शर्मा ,कल्पपना साहू,उप प्राचार्य किशोर कुमार साहू ,सी.एफ.एल. अजय सोनवानी , छत्रेश दीवान एवं समस्त शिक्षकगन इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।