https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

संकुल सोनाबाल में शाला प्रबंधन समिति का उन्मुखीकरण प्रशिक्षण संपन्न

कोंडागांव,2 दिसंबर। विकासखंड कोंडागांव अंतर्गत संकुल केंद्र सोनाबाल में संकुल समन्वयक हेमदत्तेश्वर पटेल एवं संकुल प्राचार्य यजेन्द्र नाथ मांझी के मार्गदर्शन में शाला प्रबंधन समिति (एसएमसी) का दो दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण 28 व 29 नवम्बर को आयोजित हुआ।
जिसमें तीन-तीन स्कूलों को मिलाकर दो प्रशिक्षण केंद्र बनाया गया, एक प्राथमिक शाला बड़ेपारा एवं दूसरा पूर्व माध्यमिक शाला सोनाबाल में। उपरोक्त प्रशिक्षण में सुशीला बागडे, लक्ष्मी मिर्झा, पूनम ठाकुर, सुदामा कौशिक, अनीता कोर्राम, रुखमणी साहू, कुंवर सिंह टेकाम को मास्टर ट्रेनर नियुक्त किया गया था। प्रशिक्षण में श्रेष्ठ पालकत्व, आखर-अंजोर, शाला विकास योजना, निरीक्षण, शाला अनुदान मद का उपयोग आदि के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया इस प्रशिक्षण में शाला प्रबंधन समिति के सदस्य धनेश्वर ठाकुर, सावित्री साहू, यशोदा ठाकुर, गिरिजा नाग, राजेश झामिन, रजक, शैलेन्द्री, बाली सेठिया, सुरेंद्र सेठिया व समिति के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। प्रशिक्षण को सफल बनाने में पुरुषोत्तम दीक्षित, सुरेश चंद्रवंशी श्वेता साहू, रेणुका नाग, मेघमनी पोयाम, पीलाराम कश्यप, कागदास नृसिंह आदि शिक्षकों का विशेष सहयोग रहा।

Related Articles

Back to top button