विकास के मुद्दे पहली प्राथमिकता में शामिल:गोमती साय
पत्थलगांव । बेटी गांव आयी है,अपने साथ विकास के मुददे को पहली प्राथमिकता मे शामिल कर ली है,40 सालो तक जिस विकास की बाट शहरवासी देख रहे थे,अब पांच सालो मे शहर का विकास जनता स्वयं देखेगी। छत्तीसगढ अटल बिहारी बाजपेयी की आधारशीला है,यहा के शहर कस्बो को संवारना हमारी जवाबदारी है,हम स्व.अटल बिहारी बाजपेयी की यादो को कभी भुलने नही देंगे। यह बातें शहर के अपने पहले कार्यक्रम को संबोधित करते हुये तेज तर्रार नवनिर्वाचित विधायक गोमती साय ने नगर पंचायत परिसर मे सैकडो लोगो को संबोधित करते हुये कही। दरअसल आज भाजपा की घोषणा के अनुरूप शहर मे सुशासन दिवस मनाया जा रहा था,जिसके तहत सभी शासकीय कार्यालय मे साफ-सफाई की बेहद चाक चौबंद व्यवस्था की गयी थी,नवनिर्वाचित विधायक गोमती साय यहा अनेक कार्यक्रमो मे शामिल हुयी। सर्वप्रथम उन्होने रायगढ रोड स्थित एक कार्यक्रम मे भाग लेकर स्वच्छता को अपने जीवन मे शामिल करने की बात कही। उसके पश्चात उन्होने नगर पंचायत मे सुशासन दिवस पर आयोजित कार्यक्रम मे भाग लिया। मंच संचालन नगर पंचायत उपाध्यक्ष श्यामनारायण गुप्ता द्वारा किया जा रहा था,उनके द्वारा अतिथियों को फूलमाला एवं पुष्प गुच्छ से स्वागत कराया,इस मौके पर विधायक गोमती साय ने मौजुदा लोगो को स्वच्छता की शपथ दिलायी। नगर पंचायत के सी.एम.ओ प्रभाकर शुक्ला ने इस कार्यक्रम को बेहद गरिमामयी ढंग से संपन्न कराया।।
विधायक ने बुजुर्गों का किया सम्मान-:नगर पंचायत की स्वच्छता दीदीओ द्वारा विधायक की अगुवाई मे स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। विधायक गोमती साय ने सुशासन दिवस के मौके पर सबको बधायी देते हुये एक दर्जन बडे बुजुर्गो का शाल श्रीफल से सम्मान किया। नगर पंचायत के समस्त पार्षदो ने भी नवनिर्वाचित विधायक गोमती साय का सम्मान किया,इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष सुनील अग्रवाल,मंडल अध्यक्ष अनिल मित्तल,मंडल प्रभारी हरजीत सिंह भाटिया,मनीष अग्रवाल,प्रदीप गुप्ता, अजय बंसल,संजय लोहिया,सतीश गर्ग,बिश्शु शर्मा,रूपसिंह राठिया, अवधेश गुप्ता,अंकित बंसल, दामोदर शर्मा,कमलेश यादव,नरेश यादव,सौरभ शर्मा के साथ दर्जनो की संख्या मे भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यक्रर्ता मौजुद थे।।
समाज के अंतिम छोर तक मिले लाभ-:नगर पंचायत परिसर मे सुशासन दिवस का कार्यक्रम को समापन करने के दौरान राजस्व की अनुविभागीय अधिकारी सुश्री आकांक्षा त्रिपाठी ने सुशासन दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुये पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी बाजपेयी की कविता प्रस्तुत की। उन्होने समाज के अंतिम छोर तक शासन की योजनाओ को पहुंचाना एवं उसका निस्वार्थ क्रियान्वन करने को ही सुशासन बताया। उनका कहना था कि शासन की योजनाओ से प्रत्येक व्यक्ति की तरक्की ही शासन को सुशासन का नाम देती है,जिसकी कल्पना स्व.अटल बिहारी बाजपेयी ने की थी।।