https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

करोडों के स्विमिंग पूल में ताला जड़े होने की खबर के बाद प्रशासन नींद से जागा

दंतेवाड़ा । नगर के पुराने विश्राम गृह भवन परिसर के स्पोर्टस काम्पलेक्स में में करोड़ों रूपए की लागत से बने स्वीमिंग पुल पर ताला जड़ा होने की खबर को तरूण छत्तीसगढ़ ने प्रमुखता से उठाया था और ध्यानाकर्षण करवाया था कि किस तरह से आम जनता के टैक्सपेयर के रूपयों को पानी में बहाया गया। गर्मी की छुटिटयों में बच्चे तैराकी का मजा भी नहीं उठा पा रहे। खबर का असर हुआ और नगर प्रशासन फौरन हरकत में आई जिसके बाद अब स्वीमिंग पुल में जमी गंदगी को साफ करने के काम में नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों को लगा दिया गया है। बीते तीन दिनों से स्वीमिंग पुल की सफाई करने का काम चल रहा है। सफाई पूर्ण होते ही स्वीमिंग पुल को आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा।
गौरतलब है कि नगर में करीब एक दर्शक पूर्व एक करोड़ से उपर रूपए खर्च कर तात्कालिन सरकार ने नगर विकास में अग्रणी भुमिका निभाते हुंए बड़े शहरों के तर्ज पर दंतेवाड़ा जैसे छोटे नगर में भी स्वीमिंग पुल समेत अन्य प्रकार के खेलों के लिए विश्राम भवन परिसर के भीतर ही स्पोर्टस काम्पलेक्स का निर्माण किया था ताकि यहां के बच्चे भी बड़े शहरों के बच्चों की तरह प्रतिस्पर्धा करते हुए खेलों में अच्छा प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन कर सकें। इसी क्रम में स्वीमिंग पुल का निर्माण भी किया गया था। शुरूआत के कुछ साल तो सब ठीक चलता रहा लेकिन जैसे ही प्रदेश में सरकार बदली। कोरोना की एंट्री हुई स्वीमिंग पुल को बंद कर दिया गया। ईश्वर की कृपा से अब सब कुछ सामान्य हो चला है। इस वर्ष परीक्षा परिणाम के बाद बच्चों की गर्मी छुटिटयां भी शुरू हो गई है। छुटिटयों में हर वर्ष बड़ी संख्या में युवा व बच्चे तैराकी का मजा लेने, स्वीमिंग सीखने के लिए स्वीमिंग पुल रोजाना अभ्यास के लिए आते थे। वहीं इस वर्ष जनवरी से लेकर अब तक स्वीमिंग को नहीं खोले जाने से बच्चे तैराकी का मजा नहीं ले पा रहे थे। स्वीमिंग पुल के गेट पर ताला जड़ दिया गया था। प्रशासनिक कार्यक्षमता के अभाव एवं अधिकारियों की अकर्मण्यता के चलते स्वीमिंग को नहीं खोला जा सका था। बच्चों की एवं बच्चों के माता पिता की नाराजगी एवं उनकी शिकायत पर तरूण छत्तीसगढ़ ने अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए बीते दिनों प्रमुखता से करोड़ों के तरणपाल में तालाबंदी, प्रशासन की अकर्मण्यता के चलते स्वीमिंग बंद होने की खबर प्रकाशित किया था। जिसके बाद अब देर से ही सही प्रशासन की नींद तो खुली और नगर पालिका अधिकारी ने अपने कर्मचारियों को भेजकर स्वीमिंग की सफाई एवं दुरूस्तीकरण का कार्य शुरू कर दिया है। एक से दो दिनों के भीतर स्वीमिंग पुल लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। चलो देर आए दुरूस्त आए। अभी भी बच्चों की छुटिटयों का 25 दिन बचा हुआ है स्वीमिंग की शुरूआत हो जाने से कम से कम कुछ दिन तो गर्मी में बच्चों का समयपास हो पाएगा और वे अपने मनपसंद की तैराकी का मजा भी उठा पाएंगे।

Related Articles

Back to top button