https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

सपनों का आशियाना पाकर खुश है नंदलाल का परिवार

बालोद । यह है नंदलाल का परिवार उनके घर में शासन की योजनाओं से आई है खुशियां अपार। बालोद जिले के ग्राम जुंगेरा में निवास करने वाले नंदलाल ने बताया कि वह रोजी-मजदूरी कर जीवन बसर कर रहा है। वह अपनी पत्नी और अपने बेटे के साथ अपने सपनों के आशियाने में रहता है। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत बना यह आवास उसके जीवन में खुशियों का पिटारा लेकर आया है। उसने बताया कि पहले वह कच्चे मकान में काफी लंबे समय से रहता था, पक्का मकान बनाना उसके लिए एक सपने जैसा था, उस सपने को पूरा प्रधानमंत्री आवास योजना ने किया है। योजना के तहत मिली राशि और स्वयं के द्वारा बचत किए हुए पैसे को मिलाकर उसने अपने सपनों का आशियाना बनाया है, जिसमे में वह अब अपने परिवार के साथ खुशी-खुशी रहता है। नंदलाल ने बताया कि आवास बनते ही उसके घर में उसकी बेटी के लिए रिश्ता आया और इसी वर्ष उसने अपनी बेटी की पारंपरिक रितिरिवाज से विवाह कराकर, उसे खुशी-खुशी अपने घर से विदा किया है। आवास बनने से उसके घर में आए मेहमानों के रुकने के लिए अच्छी व्यवस्था हो गई है। नंदलाल के पत्नी देवकुंवर ने खुशी-खुशी बताया कि उनके घर में जल जीवन मिशन के तहत् नल कनेक्शन लगाया गया है। जिससे प्रतिदिन सुबह और शाम भरपूर मात्रा में पानी आता है, इससे अब उन्हें पेयजल और निस्तारी के लिए पर्याप्त पानी मिल रहा है। पहले वह सिर्फ पेयजल के लिए ही घर से दूर कुंए से पानी लाती थी, जिससे उसे शारीरिक रूप से थकान व समस्याएं होती थी। लेकिन जल जीवन मिशन के तहत अब घर में ही पानी की सुविधा मिलने से वह काफी खुश है। देवकुंवर ने बताया कि उसे शासन की महतारी वंदन योजना का लाभ भी प्रतिमाह मिल रहा है, जिससे वह घर के छोटेदृछोटे खर्च स्वयं वहन कर लेती है। उसने कहा की शासन की यह योजना महिलाओं के लिए बहुत अच्छी है, जो प्रतिमाह उन्हें 01 हजार रूपये उनके बैंक खाते में सीधे दिया जा रहा है। घरेलु महिलाओं के लिए यह योजना बहुत बहुत ही मददगार साबित हो रहा है। नंदलाल का बेटा ललेश्वर कुमार अभी महाविद्यालय में अध्यनरत है, उसने बताया कि शासन की योजनाओं से उनका परिवार काफी खुश है। उन्हें शासन की योजनाएं बहुत अच्छी लगती है, उसका क्रियान्वयन जमीनी स्तर पर अच्छे से हो रहा है, जिसका परिणाम है कि हमारे जैसे परिवार में अब खुशियां आई हुई है।

Related Articles

Back to top button