https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

सेलूद सरपंच खेमिन साहू ने ग्राम विकास के लिए मुख्यमंत्री को सौंपी मांग पत्र

उतई, । ग्राम सेलूद के कबीर आश्रम में दो दिवसीय कबीर प्रकाट्य उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप पहुंचे मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को ग्राम पंचायत सेलूद की सरपंच श्रीमति खेमिन साहू ने सेलूद के विकास के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण कार्यो की सूची प्रेषित कर विकास कार्यो के लिए राशि स्वीकृत करने के आवेदन पत्र प्रेषित किया द्य जिसमे सबसे महत्वपूर्ण ग्राम सेलूद में १० बिस्तर अस्पताल, शासकीय कन्या महाविद्यालय, एक करोड़ की लागत से सामुदायिक मांगलिक भवन, वार्ड आठ से शितलापार तक गली सीमेंटीकरण, बजरंग चौक खाद गोदाम के पास महिला सदन, बजरंग चौक में नर्सरी स्कूल, सेलूद चौक में पानी टंकी निर्माण, तालाबो का सौन्दर्यी करन जिसमे प्रमुख रूप से शीतला तालाब, कलाउ तालाब, चारबाँधा तालाब, भूतर्रा तालाब , भूकडिय़ा तालाब, बावाकुटी तालाब, खदान तालाब, दोनो बाजार में शेड निर्माण, सियान सदन, दशहरा मैदान सीमेंटीकरण, औषधालय में आहाता निर्माण, मजार चौक स्कूल भवन का नवीन निर्माण, बावाकुटी हाईस्कूल मैदान में मिनी स्टेडियम, महिला पालीटेक्निक एवं आई टी आई स्थापना, खेती के लिए बांध निर्माण, सभी आंगनबाड़ी केंद्रों का उन्नयन, सर्वसुविधायुक्त बस स्टैंड, मजार चौक में नवीन सामुदायिक भवन, सेलूद के भाठापारा और बावाकुटी श्मशान घाट में पक्का शेड और प्रतीक्षालय निर्माण, नया ग्राम पंचायत भवन, वार्ड क्रमांक १ से २० तक गली सीमेंटीकरण व कांक्रीट नाली निर्माण, सभी तालाबो में सुविधायुक्त शेड के साथ घाट निर्माण के लिए निवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया । ग्राम सेलूद के १८० एकड़ चारागाह की भूमि को संरक्षित एवं सुरक्षित करने हेतु मुख्यमंत्री जी श्रीमती खेमिन साहू सरपंच ने विशेष आग्रह पत्र प्रेषित किया गया द्य जानवरो के लिए आरक्षित चारा की जमीन पर लगातार अवैध कब्जाधारियों के द्वारा कब्जा किया जा रहा है द्य रसूखदारों के द्वारा निडर और बेखौफ होकर चारागाह की जमीन को पहले कब्जा किया जाता है उसके बाद उसे ऊची कीमत पर बेचा जाता है द्य माननीय मुख्यमंत्री जी से इस दिशा में हस्तक्षेप करने व अवैध रूप से खरीदी बिक्री करने वालो पर कार्यवाही करने की मांग किया गया है द्य साथ ही साथ मांग किया गया है कि चारागाह की जमीन का उपयोग शासकीय कार्यो के लिए आबंटित किया जाय जिससे कि ग्राम का विकास हो सके और जमीन दलालों के कब्जो से चारागाह की जमीन को बचाया जा सके । भूपेश बघेल जी सहित कबीर आश्रम सेलूद के साहित्य बेदानताचार्य महंत सुकृतदास शास्त्री जी एवं सर्व संत समाज को ग्राम पंचायत सेलुद की ओर से धन्यवाद प्रेषित करते हुए आभार माना है ।

Related Articles

Back to top button