https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

सड़क,पुलिया व पीडीएफ के भूमिपूजन में शामिल हुए लखमा

सुकमा । कैबिनेट मंत्री श्री कवासी लखमा जी के द्वारा डांडाबाड़ी से चौपेल तक सड़क एवं पुलिया निर्माण कार्य व पीडीएफ निर्माण कार्य के लोकार्पण व भूमिपूजन किया गया। मंत्री जी के द्वारा पूजा पाठ व फीता काटकर शुभारंभ किया गया। ग्रामवासियों के द्वारा माननीय मंत्री जी को फूलों की माला पहनाकर स्वागत सत्कार किया गया। मंत्री जी ने आमसभा को संबोधित करते हुए करते हुए कहा की आज बस्तर के अंदरूनी इलको में विकास पहुँच रहा है। जगह जगह सड़क, पुल पुलिया, बिजली ,पीने का पानी पहुँच रहा है। इसी के तहत आज 2.28 लाख की लागत से डांडाबाड़ी से चौपेल तक सड़क एवं पुलिया निर्माण की जा रही हैं साथ ही पीडीएफ भवन का निर्माण लागत 11.64 लाख में किया जाएगा। बीते दिनों 10 मई को कर्नाटक चुनाव हुआ जिसमें कांग्रेस पार्टी ने 35 साल बाद पूर्ण बहुमत से अपनी सरकार बनाई। हमारी सरकार जो कहती है वो करती है, श्री राहुल गांधी के नेतृत्व में हमने कर्नाटक चुनाव में जीत दर्ज की। सत्तारूढ़ भाजपा की सरकार और केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा प्रचार प्रसार काम नही आयी। ये हार मोदी की हार है, आने वाले 2023 में 05 राज्यों के चुनाव में कांग्रेस पार्टी अपना सरकार बनाएगी। यह चुनाव हमने अपने कार्यकर्ताओं के दम पर जीत दर्ज कराई है क्योंकि ये कार्यकर्ता ही है जो धूप छाव, बरसात, मुसीबत में हमेशा साथ देते है इसी प्रकार से कर्नाटक चुनाव हमारे कार्यकर्ताओ की कढ़ी मेहनत के ही फल है जिससे हमने कांग्रेस की सरकार बनायी। मंत्री ने आगे कहा की छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल के नेतृत्व में पुन: कांग्रेस की सरकार बनेगी। आज हमारी सरकार आदिवसियों के लिए देवगुड़ी का निर्माण कर रही है, छिंदगढ़ में देवगुड़ी , गुम्मा में भव्य देवगुड़ी मंदिर, रामाराम का सौंदर्यीकरण।
आज सुकमा शिक्षा के क्षेत्र में अपना नाम दर्ज करवा रहा है 10वी कक्षा परिणाम लेन में पूरे प्रदेश में प्रथम एवं 12 वी में परिणाम लाने में दूसरे स्थान पर रहा है। कभी यह क्षेत्र शिक्षा में सबसे पीछे स्थान पर आने वाली होती थी लेकिन आज माननीय भूपेश बघेल के नेतृत्व में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम स्कूल के माध्यम से तथा शिक्षा क्षेत्र में दूरगामी सोच के कारण शिक्षा का क्रांति हो रही है।
पहले किसानों को धान बेचने में बहुत दूर दूर तक जाना पड़ता था रातो रात लाइन लगा कर रहना पड़ता था। आज सभी प्रमुख जगहों पर धान खरीदी केंद्र खोला जा रहा है, आज सोना कूकानार, छिंदगढ़, विड्सक, कांजीपानी, कुंदनपाल, कुढऱा जैसे जगहों पर धान खरीदी की जा रही है जिससे आप सभी को धान बेचने में सुविधा मिल रही है। इसके साथ ही माननीय कैबिनेट मंत्री श्री कवासी लखमा जी के द्वारा विधायक मद के तहत 46 गरीब परिवार को पांच लाख तीस हजार स्वेक्षानुदान की चेक राशि आन्तरित की गयी। इस दौरान जिला सदस्य राजू राम नाग , जनपद सदस्य गीता कवासी, जनपद सदस्य विनोद पेददी, जनपद सदस्य कोपन्देसोढ़ी, गादीरास पटेल मुकेश ओयामी, नागरास सरपंच कवासी जोगा, गोरली सरपंच हितेंद्र मरकाम, सोनाकुकानार सरपंच, गादीरास सरपंच पति कोसा मांडवी, पेन्देलनार सरपंच लुद्दु राम यादव, जगमोहन, मोतीराम कश्यप, पूर्व जनपद सदस्य सुकालू राम नाग, वेको रामे, वेको हिड़मो, नागेश राव, पटेल, श्याम जी, सोना धार, लखमा कोरली, सीताराम, लक्ष्मण, वरिष्ठ कांग्रेसी, सम्माननीय कार्यकर्तागण एवं ग्रामवासी उपस्थिति रहे।

Related Articles

Back to top button