https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

कंाग्रेस के बूथ चलो अभियान में शामिल हुए प्रभारी मंत्री उमेश

पत्थलगांव । कांग्रेस के बूथ चलो अभियान मे शामिल होने जशपुर जिला के प्रभारी मंत्री उमेश पटेल यहा पहुंचे हुये थे। स्थानीय विश्राम गृह मे कांग्रेसी कार्यक्रर्ताओ द्वारा उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। वे ग्राम जोराडोल के बूथ चलो अभियान मे शामिल हुये। उनके साथ विधायक रामपुकार सिंह,ब्लाक कंाग्रेस अध्यक्ष हरगोविंद अग्रवाल एवं कांग्रेस के अनेक कार्यक्रर्ता मौजुद थे। स्थानीय विश्राम गृह मे भेंठ मुलाकात के दौरान लोगो ने उनके समक्ष बहुचर्चित ब्लाक की बालवाडी का मामला फिर से उठा दिया। लोगो ने कहा कि 103 बालवाडी मे बी.आर.सी.सी द्वारा अपने चेहते पेंटरो से काम कराकर शासन के रूपयो की खुलकर बंदरबांट की गयी है,इस संबंध मे शिक्षा मंत्री प्रेम साय टेकाम,स्थानीय विधायक रामपुकार सिंह को भी शिकायत की गयी थी,परंतु अब तक आरोपी अधिकारी पर किसी प्रकार की कार्यवाही नही हो पायी। मुलाकात के दौरान ग्रामीण क्षेत्र से पहुंचे कुछ लोगो ने बी.आर.सी.सी के अपातर्् होने की भी शिकायत की। उन्होने बताया कि आपसी मिलीभगत के कारण अपातर्् व्यक्ति को बी.आर.सी.सी जैसे महत्वपूर्ण पद पर बैठा दिया गया है,जिसके बैठने बाद से ही शिक्षा विभाग मे विवादो ने घर कर रखा है। इस संबंध मे जानकारी मिलते ही जिले के प्रभारी मंत्री उमेश पटेल ने तत्काल संज्ञान लेते हुये अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आर.एस.लाल को कार्यवाही करने के निर्देश दिये। दरअसल जिले के प्रभारी मंत्री उमेश पटेल ब्लाक मे चल रहे बूथ चलो अभियान मे सम्मलित होने आये थे,वे ग्राम जोराडोल के बूथ चलो अभियान मे सम्मलित होकर ग्रामीणो को संबोधित किये। उन्होने बताया कि भूपेश सरकार अपने साढे चार साल के कार्यकाल मे गांव से लेकर शहर तक निवास करने वाले हर तबका के लोगो को अपनी हितकारी योजनाओ से लाभाविंत किया है। उनका कहना था कि कार्यक्रर्ता बूथ लेबल से ही खडे होकर पार्टी की नींव मजबुत करते है,इसलिए हर कार्यक्रर्ता को अपने बूथ को मजबुत करते हुये पार्टी को पुन: प्रदेश की बागडोर संभलवानी है।

Related Articles

Back to top button