https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

एनएसयूआई ने किया प्रधानमंत्री और बृजभूषण का पुतला दहन

तिल्दा नेवरा । भाजपा सांसद बृजभूषण सरण एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का एन एस यू आई ने पुतला दहन किया है। एन एस यू आई खेल विभाग के चेयरमैन अनिल सिंह के नेतृत्व में रायपुर जिला तिल्दा नेवरा के पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौक पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व बीजेपी सांसद ब्रृजभूषण सरन सिंह का पुतला दहन किया गया। एन एस यू आई का आरोप है कि देश के लिए स्वर्ण पदक जीतनेवाले बेटी के साथ भाजपा सांसद ने यौन शोषण किया है जिसे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बचाने मे लगी हुई है। एन एस यू आई ने नेताद्वय का पुतला दहन कर गोल्ड मेडलिस्ट खिलाडिय़ों को यह संदेश दिया है कि कथित खिलाडिय़ों के लड़ाई में एन एस यू आई के अलावा पुरा देशवासी साथ में हैं। उन्होंने कहा है कि 38 से अधिक संगीन मुकदमे में आरोपी, मिडिया के इंटरव्यू में हत्या करके जेल जाने की बात कबूलने वाले भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह से मोदी सरकार को अविलंब इस्तीफा लेकर जेल की सलाखों में डाल देना चाहिए मगर वह ऐसा नहीं कर रहा है। एन एस यू आई के नेताओं ने कहा कि देश के बहन बेटियों एवं खिलाडिय़ों के साथ हम खड़े हुए हैं।
पुतला दहन के मौके पर एन एस यू आई छत्तीसगढ़ खेल विभाग के चेयरमैन अनिल सिंह, किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष पप्पु नामदेव, नीरज राठी, अमजद खान, आदित्य झां, अजहर शेख, हिमांशु तिवारी, हर्ष पांडे, मनीष वर्मा, भूपेश वर्मा, कुनाल चौबे, पंकज वर्मा, तरूण अग्रवाल, आयुष, पीयूष, पुरूषोत्तम, अमन, दीपक, लक्की, ऋषभ, कृष्ण, अभिषेक, इमरान, मनीष, अनिल वर्मा, अंकित, अमित, सूरज, साहिल, आकाश, अमन, पिंटू, लक्ष्मीकांत, सचिन, सहित अनेक एन एस यू आई के कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

Related Articles

Back to top button