https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

धूल से राहगीर हो रहे परेशान, निर्माण एजेंसी नहीं कर रही सड़क पर पानी का छिड़काव

राजिम । राष्ट्रीय राज्य मर्ग 130 में देवभोग से रायपुर जोडऩे वाली मार्ग पर सड़क चौड़ीकरण का कार्य का चल रहा है जिसमें अभनपुर से लेकर पांडुका तक अभी निर्माण कार्य जारी है ऐसे में सड़क को खोदकर उसमें मिट्टी,मुरूम डाला जा रहा है। निर्माण एजेंसी द्वारा कार्य प्रगति पर है पर सड़कों पर इन दिनों धूल धक्कड़ का अंबार लगा हुआ है और भारी धूल उड़ रहा है जिस पर पानी छिड़काव नहीं होने की वजह से राहगीर परेशान होते नजर आ रहे हैं ।क्योंकि जिला मुख्यालय गरियाबंद से राजधानी रायपुर के जोडऩे वाली एकमात्र राष्ट्रीय राज्य मार्ग काफी व्यस्त पर रहती है और लोग राजीम नयापारा अभनपुर रायपुर जैसे व्यापारिक केंद्र खरीदी बिक्री के लिए या फिर इलाज के लिए अस्पतालों में आना-जाना करते है ।और इस तरह यह मुख्य मार्ग 24 घंटे राहगीरों के आने जाने का साधन है ऐसे में जगह-जगह निर्माण एजेंसी द्वारा गड्ढे खोदे गएहै जिसमे पुलिया निर्माण जैसे सड़क निर्माण कार्य जारी है । समय समय पर पानी छिड़काव नहीं होने की वजह से लोगो के लिए सिरदर्द बना हुआ हैं । खासकर इसम मोटरसाइकिल चालको अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है क्यों की लोग घर से तैयार होकर या नए नए कपड़े पहन कर शहर की ओर खरीदी या अन्य किसी अपना निजी कार्य निपटाने के लिए जाते हैं पर लोगों के नए कपड़े धूल भरी गंदगी से गंदे हो जा रहे हैं। साथ ही आंखों में धूल घुसने और सांस लेने में भी दिक्कत होती है इस मार्ग पर कई अवैध रेत घाट के संचालन हो रहा है जिस कारण बड़े-बड़े हाईवा गाड़ी दिन रात रेत लोड होकर आते जाते हैं ।जिससे भारी धूल उड़ाते हुए फर्राटे मारते हुए निकलते हैं और आदतन ये किसी को साइड नही देते । खास कर मोटरसाइकिल सवारों को साइड नहीं देते जिस वजह से लोग रोज धूल स्नान करने को मजबूर है निर्माण एजेंसी की लापरवाही की वजह से राहगीरों को बहुत परेशानी उठानी पड़ रहे हैं हालांकि इस मार्ग से जिले के कलेक्टर सहित तमाम अधिकारी आना जाना करते हैं पर शायद इन्हें आम जनता की परेशानी दिखाई नहीं पड़ती सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार निर्माण एजेंसी द्वारा कुछ स्थानीय लोगों को इस मार्ग पर मुरूम और मिट्टी डालने का कार्य सौंपा गया है जो राजीम, सुरसाबांधा, श्याम नगर पांडुका कोपरा जैसे आसपास के ग्राम से मिट्टी मुरूम की सप्लाई कर रहे हैं ।और इनके पास खनिज विभाग से कोई लीगल दस्तावेज है कि नही यह जांच का विषय है सूत्रों से जानकारी के अनुसार जिन लोगों को या ठेके का काम मिला है और वह मनमानी पूर्वक कही से भी मुरूम, मिट्टी डाल रहे हैं और डाले हुए मिट्टी से उडऩे वाले धूल के गुबार से लोक खासा परेशान हैं ।खास कर महिला कर्मचारी ,या महिला स्कूटी चालको को सड़क पर चलना दूभर हो गया है । ऐसे में यही हाल रहा तो साइड देने के चक्कर में कहीं किसी दिन कोई बड़ी दुर्घटना ना घट जाए ।यह अंदेशा राहगीरों के मन में हमेशा बना रहता है पर संबंधित विभाग द्वारा इस ओर जरा भी ध्यान नहीं दे रहे हैं ।जो किसी बड़ी दुर्घटना होने का इंतजार कर रहा है ।

Related Articles

Back to top button