बस स्टैंड परिसर में बजरंग दल ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े का किया पुतला दहन
गीदम । गीदम बस स्टैंड परिसर में भारतीय कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े का गुरुवार शाम पुतला दहन किया और जमकर विरोध में नारे लगाए । इस दौरान बजरंग दल के नगर अध्यक्ष राजेश सुराणा ने कहा कि कर्नाटक चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने बजरंग दल को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है , कर्नाटक में होने वाले चुनाव के घोषणा पत्र में कांग्रेस पार्टी द्वारा बजरंग दल को प्रतिबंधित करने की बात कही गई है जिसके विरोध में यह पुतला दहन किया गया। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के पदाधिकारियों ने कहा कि बजरंग दल एक राष्ट्रवादी संगठन है और बजरंग दल की तुलना आतंकी संगठन पीएफआई से करना अनुचित है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे लगातार हिंदू समाज एवं बजरंगबली के प्रति आस्था रखने वाले हिंदू समाज की भावनाओं को आहत कर रहे है इसके लिए वे हिंदू समाज से माफी मांगे नहीं तो पूरे देश में उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान बड़ी संख्या में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ-साथ हिंदू धर्मावलंबी उपस्थित रहे।