भगवान नरसिम्हा की जयंती पर कुम्हार समाज ने निकाली शोभायात्रा
नारायणपुर । नारायणपुर जिले में आज कुम्हार समाज द्वारा भगवान नरसिम्हा की जयंती के अवसर पर पहली बार भव्य शोभायात्रा नगर में निकाली गई । कुम्हार पारा स्थित भगवान नरसिम्हा के मंदिर से जिले के समस्त कुम्हार समाज के महिला , पुरुष , बच्चे और बुजुर्ग बड़ी संख्या में शोभायात्रा में शामिल हुए , इस दौरान लगभग 500 महिलाओ ने कलश यात्रा निकाली जो आकर्षण का केंद्र रहा । शोभायात्रा कुम्हार पारा से बुधवारी बाजार , जगदीश मंदिर , राजीव चौंक , भारत माता चौंक , पुराना बस स्टैंड , जय स्तंभ चौंक , गायत्री मंदिर रोड , चांदनी चौंक , माड़ीन चौंक होते हुए नरसिम्हा मंदिर पहुंची । इस दौरान भगवान नरसिम्हा के जयकारों से पूरा नगर गूंज उठा । मंदिर में कुम्हार समाज द्वारा हवन पूजन कर प्रसाद वितरण किया गया और रात्रि को रामायण का पाठ किया गया ।
भारतीय जनता युवा मोर्चा ने किया पानी एवं बिस्किट का वितरण
आज नरसिंह जयंती के अवसर पर जिला भाजपा के निर्देश और भाजयुमो जिलाध्यक्ष पंकज जैन के तत्वाधान में भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने कुम्हार समाज द्वारा आयोजित शोभा यात्रा में बिस्किट एवं पानी पाउच का वितरण किया है। मीडिया को दिए जानकारी में पंकज जैन ने कुम्हार समाज सहित जिले वासियों को नरसिंह जयंती की शुभकामनाएं दी है और भगवान नरसिंह को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक बताया है। इस अवसर पर भाजपा नेता बृजमोहन देवांगन, संजय नंदी,प्रताप मंडावी,किशोर आर्य, गोपाल दुग्गा,अभिषेक बेनर्जी, अविनाश देवांगन, दिपेन्द्र भोयर, बिस्सू दत्ता, मोनू मिश्रा, नीलेश बघेल, मयंक जैन, ललित पोयाम,हेमंत भोई, उज्जवल सोनी, धनंजय बघेल, सत्येंद्र सिंह ठाकुर, मनीष ध्रुव, हरेश नाग, कोमल,ब्रिजमानिकपुरी, यदु,युधिष्ठिर मानकर, रूद्र, राजेश, गोलु साहू, तुलसी, दुवारु सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्त्ता मौजूद रहे हैं।