https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

आदिवासी ग्रामीण से रेंजर ने मारपीट की, विरोध में उदंती सीतानदी कार्यालय का घेराव

गरियाबंद । बीते 27 फरवरी को इंदा गांव परी क्षेत्र के डिप्टी रेंजर हेम सिंह ठाकुर एवं एक अन्य वन कर्मचारी के द्वारा एक अदिवासी ग्रामीण जो कि जंगल से लकड़ी लेकर लौट रहा था उसके साथ जबरदस्त मारपीट करने के प्रारण को लेकर पैर में गंभीर चोट आने से आज इंदा गांव क्षेत्र के सैकड़ों आदिवासी ग्रामीण उदंती सीतानाडी अभ्यारण कार्यालय गरियाबंद पहुंचक र उसका बीते 2 घंटे से घेराव करके रखे हुए हैं ग्रामीणों की मांग है दिनांक 27.02.2023 समय रात्रि 9 से 9:30 बजे के बीच जिला गरियाबंद अंर्तगत उदंती अभ्यारण ग्राम इंदागांव में मंगल सिंह ध्रुव निवासी सुमाघाट विकास खण्ड मैनपुर अपने सादू के यहाँ पुराने सुखा लकड़ी के लिए गये थे कि वन परिक्षेत्र इंदागांव के रेंजर हेमसिंह ठाकुर व अन्य कर्मचारी की राड़ से पीट -पीट कर पैर को तोड़ डाले और जाति सूचक अश्लील शब्दों उपयोग कर गालिया किया गया उसके पुत्र परमेश्वर ध्रुव उम्र 13 वर्ष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया मलग सिंह को मारने के बाद उन्हें जंगल में छोड़ दिया गया वनधिकारी, कर्मचारी के इस अमानवीकृत के कारण मंगल सिंह का जीवन बर्बाद हो गया है वनधिकारी को अनुशासनात्मक कार्रवाई किया जाना था किन्तु इन अदिवासी के उपर घोर अपराध किया हैं। उक्त कृत्यों के कारण पुरा अदिवासी समाज अपमानित एवं आक्रोशित हैं जिसके कारण समाज निम्नलिखित मांग करती हैं,हेमसिंह ठाकुर रेंजर को बर्खास्त कर अन्य कर्मचारीयों के विरूध्द अनुशासनात्मक कार्यवाही करें । मंगलसिंह ध्रुव इस घटना से अपंग हो गया है, जिसका सम्पुर्ण ईलाज किया जा कर उन्हें आजीवन निर्वहन भत्ता प्रदान किया जावें । आदिवासी को प्रताडि़त करने एवं जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने के कारण रेंजर के विरूध्द अनुसुचित जनजाति धारा के अंतर्गत कार्यवाही किया जायें । नाबालिक परमेश्वर ध्रुव को जेल से रिहा किया जावें । अत: माननीय महोदय जी से सादर अनुरोध हैं कि संबंधित अधिकारी कर्मचारी के विरूध्द उचित कार्यवाही करवाते हुऐ पीडि़त मंगलसिंह ध्रुव को न्याय दिलाया जाये।

Related Articles

Back to top button