कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस के घोषणापत्र में बजरंग दल पर प्रतिबंध के वादे से भड़के भाजयुमो व बजरंगी
नारायणपुर । नगर के जयस्तंभ चौक में प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर भाजयुमो व बजरंग दल की अगुवाई में अखिल भारतीय कमेटी अध्यक्ष मलिकार्जुन खडग़े व प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पूतला फूंका व जमकर नारेबाजी की। दरअसल कर्नाटक में आने वाले दिनों में चुनाव है कर्नाटक कांग्रेस पार्टी अपने चुनावी घोषणा पत्र में चुनाव मे जीत मिलने के बाद कांग्रेस बजरंग दल को आंतकवाद से तुलना करते पूर्ण रूप से प्रतिबंधित करने का वादा वहा के मतदाताओं से किया गया है। कांग्रेस के घोषणा पत्र के दर्ज इस बिंदु को लेकर भाजयुमो व बजरंग दल में कड़ी प्रतिक्रिया देखी जा रही है। इसी क्रम मे आज भाजयुमो व बजरंग दल के कार्यकर्त्ता संयुक्तरूप से खडग़े व भूपेश बघेल का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की।इस दौरान मीडिया को दिए बयान मे भाजयुमो जिलाध्यक्ष पंकज जैन ने कहा की विगत दिनों कर्नाटक चुनाव को लेकर कांग्रेस ने चुनाव मे जीत मिलने पर राÓय मे बजरंगदल को प्रतिबंधित करने का वादा किया है।जिसके बाद छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी बजरंगदल मे प्रतिबन्ध लगाने जैसा बयान दिया है जो की पूर्णत: निंदनीय है जिसका हम कड़े शब्दों ने विरोध करते है। बजरंग दल एक सामाजिक संगठन है जो हमेशा से हिन्दूहित के कार्य करता है। कांग्रेस नेताओं का ऐसा बयान उनकी हिन्दुओं के प्रति घटिया मानसिकता को दर्शाता है।इस अवसर पर भाजपा नेता बृजमोहन देवांगन, संजय नंदी,प्रताप मंडावी,किशोर आर्य, गोपाल दुग्गा,अभिषेक बेनर्जी, अविनाश देवांगन, दिपेन्द्र भोयर, बिस्सू दत्ता, मोनू मिश्रा,नीलेश बघेल, मयंक जैन, ललित पोयाम,हेमंत भोई, उÓजवल सोनी, धनंजय बघेल, सत्येंद्र सिंह ठाकुर, मनीष ध्रुव, हरेश नाग, कोमल यदु, युधिष्ठिर मानकर, रूद्र, राजेश , गोलु साहू, तुलसी, दुवारु सहित अन्य भाजयुमो व बजरंग दल के पदाधिकारी व कार्यकर्त्ता मौजूद थे।