https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

शहीद जवानों को सर्व समाज ने तिरंगा चौक मे कैंडल जलाकर दी श्रद्धांजलि

गरियाबंद । दंतेवाड़ा जिला के अरनपुर में नक्सलियों के कायर्तापूर्वक हमले में जिला पुलिस बल के 11 जवानों की शहादत को नमन करते हुए नगर के सर्व समाज प्रमुख एवम गणमान्य नागरिकों ने गरियाबंद के हृदय स्थल तिरंगा चौक में कैंडल जलाकर 2 मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी। नक्सलियों के इस कायर्तापूर्वक हमले की कड़ी शब्दों में निंदा करते हुए ईश्वर से प्रार्थना किया गया कि शहीद जवानों को अपने श्री चरणों में सर्वोत्तम स्थान प्रदान करें।
इस अवसर पर मुकेश रामटेके के ने कहा की जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी नक्सलियों को इसका परिणाम भुगतना होगा जो कायरना हरकत नक्सलियों ने की है छत्तीसगढ़ के वासी इसका निंदा करते हैं और इसका मुंहतोड़ जवाब हमारी पुलिस देगी। वही सर्व समाज के प्रमुख मनोज खरे ने कहा कि नक्सलियों ने जो कायराना हरकत किया है इससे पूरा छत्तीसगढ़ के साथ ही देश उधलीत है और छत्तीसगढ़ के पुलिस, सीआरपीएफ अन्य अर्धसैनिक बल इनका जवाब जल्द देंगे और हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उनके परिवारों को ईश्वर सहन शक्ति दे और मृत जनों को ईश्वर अपने चरणों में सर्वोत्तम स्थान प्रदान करें ।इस अवसर पर भारत माता के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित करते ब्लॉक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष आबिद ढेबर ने कहा की दंतेवाड़ा में अरनपुर में नक्सलियों को कायरतापूर्ण तरीके से पुलिस जवानों की हत्या की है। इसकी जितनी निंदा की जाए कम है। उन्होंने कहा की शोक संतृप्त परिवार के साथ हमारी संवेदना हैं। जवानों को शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी।इस अवसर पर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रकाश चंद्र रोहरा ने कहा कि दंतेवाड़ा नक्सली घटना से समूचा प्रदेश दुखी है। व्यापारी वर्ग इस निर्मम नक्सली हमले ओर घटना की कड़ी निन्दा करता हैं। देश सेवा करते शहादत प्राप्त करने वाले भारत माता के वीर सपूतों के बलिदान को हमेशा याद किया जाएगा।कार्यक्रम में कार्यक्रम में महार समाज अध्यक्ष सुरजीत कुटारे, सुरेंद्र सोनटेके, ऋतिक सिन्हा, मुकेश रामेटेके, गैंदलाल सिन्हा, योगेश बघेल, आसिफ मेमन ने भी नक्सलियों की इस कायराना हरकत की निंदा करते हुए वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की कि उनके परिवारों को इस दुखद घड़ी में सहन शक्ति प्रदान करें जिस प्रकार नक्सलियों ने एंबुश लगाकर पुलिस जवानों की हत्या की है वह बेहद शर्मनाक है। नक्सलियों ने कायरता का परिचय दिया है। उन्होंने कहा की नक्सली की इसका याराना करतूत का छत्तीसगढ़ पुलिस व हमारे अर्धसैनिक बल के जवान जल्द ही मुंहतोड़ जवाब देंगे इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रवीण कुमार पोर्ते तहसीलदार, राकेश मिश्रा थाना प्रभारी गरियाबंद, आर आई उमेश राय, मनोज खरे, सेवा गुप्ता, वीरु यादव5 आबिद ढेबर, प्रकाश रोहरा, सुरेंद्र सोनटेके, आसिफ मेमन, हेमंत सांग, सुजीत कुटारे, राम सेवक रामटेके, ताहिर खान, टिंकू ठाकुर सनी मेमन, संदीप सरकार ,अमित मिरी, मुकेश रामटेके, गैंदलाल सिन्हा5 योगेश बघेल प्रकाश सोनी सुरेश मानिकपुरी भानु सिन्हा नादिर कुरेशी सुफियान मेमन बाबा सोनी संजू साहू सूरज महाडिक सर तलवरे सर तारक सर सुनील कुमार यादव इरफान मेमन यूसुफ मेमन विमला साहू प्रतिभा पटेल नीतू देवदास ज्योति साहनी श्रद्धा राजपूत नंदनी त्रिपाठी सुनीता गिरी गोस्वामी अवनीश तिवारी सफीक खान अहसन मेमन अनीश मेमन वुमन मरकाम चंदू मरकाम डायमंड साहू यमन ठाकुर, प्रियांशु सेन , राहुल सोनवानी योगेश सेन , शुमित पुरेना , शुभम ध्रुव अनुराग साहू , राघव दूबे , अनिल ध्रुव परवीन भिलेपरिया , राजा प्रकाश यादव सौरभ राजपूत , विकास राजपूत ताराचंद साहू , कुलदीप तिवारी दौलत साहू , धनेश ध्रुव , प्रियांशु निराला मिथलेश नागेश , यशवन्त सिन्हा, वारिस वारसी, आयुष, प्रीतम बंजारे, देवेन्द्र कुमार, लीलाधर सोरी, रेखराम, राहुल साहू, नवीन साहू, निखिल यादव, वसीम खान, रूपेश, नील साहू।

Related Articles

Back to top button