https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

धनोरा के बाबा दरबार में मनाई गई पंचमी

उतई । बाबा दरबार पावन धाम धनोरा दुर्ग में पंचमी के दिन माता रानी का विशेष सिंगार किया गया दरबार के श्री लक्ष्मण बाबा जी नंद पंन्डा एवं भोलू मनोज भाईजी के द्वारा बाबा दरबार में सुबह से ही भक्तों का भिड़ लगा रहा भक्त गण नारियल हार फुल चुनरी खीर पुड़ी माता रानी को भेट किया गया रविवार को पंचमी होने के कारण दर्शन करने के लिए बड़े दुर दुर से भक्त लोग दरबार में दिन भर पहुंचते रहे एवं दोपहर को 1 बजे से बेमेतरा एवं धमतरी जिले से पहुंचे महिला मंडली के द्वारा माता रानी की बड़ी ही सुन्दर जस गीत भजन प्रस्तुति किया गया रात्रि में दरबार के नंद पंन्डा गज्जू रायपुरिया राजू यादव मनोज पटेल बबलू साहू चीन्टू साहू विनोद साहू गुलाब साहू मनसुखा साहू भोलू साहू आदि भक्तों ने बाबा दरबार से थांल सजाकर गांव के शितला डिहवारीन दाई के दरबार में पहुंचकर पुजा पाठ करके चुनरी चढ़ाया गया एवं सभी भक्तों की सुख समृद्धि मनोकामनाएं पूर्ण के लिए माता रानी से प्राथना किया गया ।
इस तरह से हर साल पंचमी के दिन दरबार से भकत लोग जाते हैं और माता रानी को चुनरी चढ़हाते है दरबार में हर रोज रात्रि 7 बजे से 10 बजे तक हेमंत तेली एवं गुलाब साहू जी के मंडली द्वारा माता सेवा भजन का कार्यक्रम चल रहा है रात्रि में भक्तों का दर्शन करने एवं माता सेवा सुनने के लिए रेलम रेला लगा रहता है यह जानकारी दरबार प्रति निधी चंद्र कांत कोसरे जी एवं कुंजलाल साहू जी ने दी

Related Articles

Back to top button