https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

शंकराचार्य विद्यापीठ में मनाया गया गणित दिवस, 17 मॉडलों का किया गया प्रदर्शन

भाटापारा । श्री शंकराचार्य विद्यापीठ हायर सेकेंडरी स्कूल अंग्रेजी माध्यम टिकुलिया रोड ग्राम ढाबाडी में भारत देश महान गणितज्ञ रामानुजन की याद में मनाए जाने वाले गणित दिवस( मैथमेटिक्स डे )का आयोजन किया गया उपरोक्त आयोजन में स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा गणित को सरलता से समझाने और जानने के लिए अलग-अलग तरह के 17 मॉडल का प्रदर्शन सभी मॉडल वेस्ट मटेरियल से बनाए गए।
कार्यक्रम में अतिथि जिला पंचायत सदस्य सभापति इंजीनियर कुमलेश देवांगन व शास्त्रार्थ एकेडमी के संचालक शिक्षक इंजीनियर अनुराग शर्मा थे महान गणितज्ञ रामानुजन को श्रद्धांजलि अर्पित कर व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया कार्यक्रम में कक्षा प्री प्राइमरी के छात्रों द्वारा मैथमेटिक्स सॉन्ग पर नृत्य प्रस्तुत किया गणित विषय कुछ नहीं है पर प्रसन्न मिडिल स्कूल के छात्र छात्राओं ने प्रस्तुत किया और अतिथियों व छात्र-छात्राओं का मनोरंजन कर गणित विषय आसान है का संदेश दिया वह गणित विषय के महत्व को समझाया छात्र-छात्राओं द्वारा निर्मित मॉडल का निरीक्षण कर दोनों अतिथियों ने स्कूल के सभी विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएं प्रदान की स्कूल के बच्चों के डिसिप्लिन और व्यवस्था को देख प्रसन्नता जाहिर की व उन्होंने शिक्षकों को शुभकामनाएं प्रेषित की छात्रों के द्वारा मैथ्स मॉडल का अतिथियों इंजीनियर कमलेश देवांगन व अनुराग शर्मा ने निरीक्षण कर प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार के नामों की घोषणा की जिसमें प्रथम पुरस्कार टिकेश्वर नेताम ग्रुप क्लास 10ह्लद्ध द्वितीय पुरस्कार आदित्य गुप्ता ग्रुप क्लास सिक्स मानव नेताम ग्रुप क्लास फिफ्थ को संयुक्त रूप से द्वितीय पुरस्कार दिया गया तृतीय पुरस्कार आर्यन साहू ग्रुप क्लास 8 को दिया गया अतिथियों ने शिक्षकों की मेहनत और स्कूल के छात्र छात्राओं को लगन से पढ़ाई कर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी स्कूल के प्राचार्य ने अतिथियों को जानकारी दी स्कूल के द्वारा विगत 11 वर्षों से बेहतरीन रिजल्ट शिक्षा के साथ संस्कार और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जा रही है विगत बोर्ड एग्जाम में हाईस्कूल व हायर सेकेंडरी में शतप्रतिशत रिजल्ट देने वाली संस्था रही है।

Related Articles

Back to top button