प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वच्छता का संकल्प आज देश में पूरा होता दिख रहा है:रोहित साहू
गरियाबंद । स्वच्छता ही सेवा एवं सम्पूर्णता अभियान का जिला स्तरीय समापन आज मुख्य अतिथि राजिम विधायक रोहित साहू की उपस्थिति संपन्न में हुआ। इस अवसर पर विधायक रोहित साहू ने आम नागरिकों को स्वच्छता का संकल्प दिलाते हुए इस अभियान में अपनी शत प्रतिशत सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील की। कार्यक्रम मे कलेक्टर दीपक अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव, नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश साहू सहित जिले के प्रमुख अधिकारी कर्मचारी और आम नागरिक मौजूद थे। राजिम विधायक रोहित साहू ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया है। उन्होंने हर घर, गली मोहल्ले को स्वच्छ बनाने का सपना देखा है और देशवासियों से भी आव्हान किया है। इसके लिए वे स्वयं झाडू लेकर सड़क में उतरे और लोगों को प्रेरित किया। मोदी जी के इस देशव्यापी अभियान को लेकर लोगों को लगता था कि ये संकल्प कैसे पूरा होगा। लेकिन आज हम गर्व के साथ कह सकते है कि नरेंद्र मोदी ने देश में जो स्वच्छता की अलख जगाई जो प्रयास किया आज उनकी सोच और संकल्प पूरा होते दिख रहा है। घर-घर लोग स्वच्छता के लिए जागरूक हो रहे हैं और इसमें सहभागी भी बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब हर घर स्वच्छ होगा, हर गली मोहल्ला स्वच्छ होगा तब यह देश भी स्वस्थ होगा। भाषण के दौरान उन्होंने अपने गांव सेमहरा का भी जिक्र किया। सरपंच कार्यकाल का अनुभव साझा करते हुए कहा कि जब देश में हर घर शौचालय योजना की शुरुआत हुई थी तो हमने गांव में शौचालय बनाने के ग्रामीणों से संपर्क किया। तब लोग घर के आसपास जगह देने राजी नहीं होते थे। लेकिन जब सभी ने मिलकर कोशिश की विशेषकर महिलाएं सामने आई तो हर घर शौचालय बना और ग्राम सेमहरा जिले का पहला ओडीएफ ग्राम भी बना। महिलाओं ने स्वच्छता के लिए समय दान किया। खुले में शौच रोकने लिए जुर्माना भी लगाया। इन सब के चलते आज सेमहरा गाँव स्वच्छता को लेकर जिले और राज्य में अलग पहचान है। सर्वाधिक वृक्षारोपण के लिए भी यह गांव अग्रणी है। गांव में अनेक फलदार वृक्ष है। 18 राज्य के आईएएस आ चुके है। इस दौरान उन्होंने फिंगेश्वर ब्लॉक के ओडीएफ के चयन होने पर कलेक्टर दीपक अग्रवाल और जिला पंचायत सीईओ रीता यादव को बधाई दी। इस अवसर पर कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने कहा की जिले में 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक जिले के सभी नगरीय निकाय, ग्राम पंचायत में स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें समाज के सभी वर्ग ने अपनी सहभागिता निभाई। कलेक्टर ने जिले के नागरिकों से अपील करते हुए कहा स्वच्छता को अपने जीवन और स्वभाव में उतरे स्वच्छता कर्तव्य की तरह होना चाहिए। इसे दैनिक दिनचर्या में लाना होगा। उन्होंने कहा कि चाहे नगरीय क्षेत्र हो या ग्रामीण क्षेत्र में केवल शासन प्रशासन के भरोसे स्वच्छता नहीं आ सकती। इसके लिए जन जागरुकता की आवश्यकता है। लोगों को स्वफूर्त ही अपने घर अपने आसपास अपने गली मोहल्ले में सफ़ाई रखनी होगी। खुले में कचड़ा फेकने से बचाव करना होगा। कलेक्टर ने कहा कि शासन ने दोनों क्षेत्रों के लिए घर घर कचड़ा कलेक्शन की योजना लाई है इसमें सहयोग करें। नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन ने प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने सर्वश्रेष्ठ भारत बनाने हेतु पूर्णता स्वच्छता: का अहवान किया है जिसे सभी को अपनाना होगा तब यह संकल्प पूरा होगा। उन्होंने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि नगर में 20 हजार लोग है, इसके अनुपात में कर्मचारी की संख्या काफी कम हैं। नगर को स्वच्छ रखने में सफाई कर्मियों को सहयोग दे। इस अवसर पर कार्यक्रम में स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए जिले के विभिन्न स्व सहायता समूह, ग्राम पंचायत, ग्रामीणों की प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया इसके अलावा स्वच्छता सुरक्षा कीट का वितरण किया गया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि एवं कलेक्टर ने शासन के विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के तहत हितग्राहियों को सामग्री वितरण किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू, जिला महामंत्री अनिल चंद्राकर, मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सोनटेके, महांतरी धनंजय नेताम, सभापति आसिफ मेमन, वंश गोपाल सिन्हा, पूर्व नपा अध्यक्ष मिलेश्वरी साहू,सागर मय्यणी बिंदु सिन्हा, रेणुका साहू, अमित वखारिया, सहित जिले के सभी प्रमुख अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।