https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

16 मरे हुए राशनकार्डधारियों का चावल निकाल खा गया सेल्समैन

राजिम । (छुरा) एक बार फिर आदिवासी विकास खंड छूरा में गरीबों के राशन हड़पने का मामला फिर सामने आया है ।इससे पहले पूरे ब्लॉक के राशन दुकानों में सेल्समैन के।द्वारा गरीबों के लिए केंद्र सरकार की महत्वकांछी योजना प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मिलने वाले राशन में पूरे ब्लॉक में सेल्समेनो से खाद्य विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों के साथ जमकर घोटाले किए और आपस में राशन की हेराफेरी कर गरीबों के राशन में डाका डाला गया । और गरीबों के राशन कार्ड में बिना चावल दिय हेरा फेरी कर गरीबों और मजदूरों चावल खा गए ।। एक बार फिर ऐसा ही एक मामला फिर सामने आया है । जिसमे इस बार सेल्स सेल्समेंनो फरवरी 2022 से पहले जब टैबलेट के माध्यम।से ऑफलाइन फोटो खींचकर चावल का आबंटन होता था ।तो ये पीडीएस दुकान के सेल्स मैन एकल कार्ड धारी मृतक के राशन निकाल कर खा जाते थे ।इन्ही कारणों से अब एसे भ्रष्टाचार को रोकने ऑनलाइन आबंटन किया।जा रहा है ।इसी प्रकार विकासखंड छुरा के कसेकेरा ग्राम पंचायत के सेल्समैन गिरधारी यादव के खिलाफ ग्रामीणों ने कलेक्टर गरियाबंद ,खाद्य विभाग,एसडीएम छुरा थाना प्रभारी छुरा और आबकारी मंत्री कवासी लखमा से शिकायत किया है ।और गिरधारी यादव के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने की मांग किया गया है शिकायतकर्ता ग्राम के कोटवार दिनेश कुमार नागेश,डिगेश साहू, जितेंद्र पटेल, घनश्याम सोलंकी ,रामानंद ,किशुन कुमार ,देवनाथ,कृपाराम आदि ने बताया की ग्राम के सेल्स मैन गिरधारी यादव हमारे परिवार वाले के मरने के बाद भी उनका राशन जिसमे चावल ,शक्कर चना और नमक को उनके नाम से निकल कर खा रहा था ।हमे इस बात की जानकारी लगी तो हमने ऑनलाइन जानकारी निकली तो पता।चला गिरधारी यादव लगभग दो साल से हमारे परिवार मृत्तक का राशन खा रहा है और कुल 16 लोग जो इस दुनिया में नहीं है उनके नाम से स्वयं दस्तखत कर राशन निकाल कर खा रहा था।जिसमे मृतक विटामिन बाई,गीता बाई ,गया बाई,चैती बाई गंगा राम ,कर्मोतिन नागेश, खेदिन बाई , बिसाहिब बाई, सेवा राम, लीला राम, आदि मृतक ग्रामीणों ने कहा अगर इस सेल्स मैन के ऊपर कार्यवाही नही करेगा तो हम लोग चक्काजाम और धरना प्रदर्शन भी करेंगे ।क्यों की दो माह हो गया। शिकायत किय अभी तक कार्यवाही नही होना इस बात की ओर इशारा कर रहा है की हमेशा की तरह विभाग सहित कलेक्टर, एसडीएम सेल्स मैन को बचाना चाहते है ।ग्रामीणों ने यह भी बताया की जब से ये सेल्स मैन गिरधारी यादव हमारे साथ ऐसा कार्य मुर्दों का राशन खाया है तबसे इसके उन्नति भी साफ साफ दिखाई दे रहा है।आलीशान घर बना रहा है और जीने का ढंग भी बदल गया है ।ऐसा ही कई मामले इस विकास खंड छूरा के ग्राम पंचायतों में है पर खाद्य विभाग की सर फरस्ती में सेल्स मैनो के साथ साठ गांठ कर हमेशा मामले को दबा दिया जाता है और मोटी रकम लेकर सेल्स मैन को बचा लेते हैं और पीडि़त परिवार को न्याय नहीं मिल पाता है।पर दो माह बीत चुके है ।पर ये अधिकारी पूर्व के भांति सेल्समैन को बचाने में लगे है ।
वही इस बारे में एस डी एम छुरा से पूछे जाने पर बताया कि शिकायत की पूरी जानकारी नहीं है आया होगा देखकर ही बता पाऊंगा ।अभी जनदर्शन में मीटिंग में हंू।।

Related Articles

Back to top button