https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

रेलवे पार्किंग ठेकेदार की दादागिरी से जनता परेशान:मोनू केशरी

खरसिया । आंदोलनकारी नेता भाजपा के मोनू केशरी ने बताया की रेलवे स्टेशन खरसिया में सायकल एवं मोटर सायकल स्टेण्ड रेलवे द्वारा संचालित किया जाता है। वर्तमान में खरसिया रेलवे स्टेशन का पार्किंग का कार्य किसी पवन कुमार ओझा निवासी रायगढ़ द्वारा किया जा रहा है। जब से उक्त पार्किंग का ठेका पवन कुमार ओझा द्वारा लिया गया है। तब से रेलवे के स्थानीय एवं वरिष्ठ अधिकारियों से मिली भगत करके पार्किंग ठेकेदार द्वारा रेल यात्रियों सहित आम जनता जो कि अपने रिश्तेदारों को या तो रेलवे स्टेशन छोडऩे आते है या लेने आते है उनसे अवैध पार्किंग राशि की वसूली की जा रही है। जिससे रेलवे स्टेशन आने वाले क्षेत्रवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे पार्किंग ठेकेदार से इस बारे में बात करने पर उनके द्वारा अभद्र व्यवहार किया जाता है और धमकी दिया जाता है कि तुमको जहां जाना है जाओ मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड सकता। मेरा रेलवे के बड़े अधिकारियों से अच्छे सबंध है मै उन्हें भी पैसा पहुंचाता हूॅूं तुम लोग मेरा क्या बिगाड़ लोगे। पार्किंग ठेकेदार द्वारा उक्त पार्किग स्थल पर कुछ गुण्डानुमा लोगों को बैठा कर रखा जाता है वे लोग भी यात्रियों एवं उनके परिजनों के साथ दुव्यवहार एवं गाली गलौज करते है जिससे आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और पार्किंग ठेकेदार के इस तरह के अवैध वसूली एवं दुव्यर्वहार से रेलवे प्रशासन एवं रेलमंत्री की छबि खराब होते जा रही है।

Related Articles

Back to top button