https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

बाबा साहेब ने समाज से भेदभाव दूर किया:प्रकाश

महासमुंद । ग्राम पंचायत भोरिंग में जय भीम जन सेवा समिति व समस्त ग्रामवासियों के संयुक्त तत्वावधान में भारतरत्न संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव आम्बेडकर की 132 वीं जयंती मनाई गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर रहे। अध्यक्षता नगर पंचायत तुमगांव अध्यक्ष राकेश चंद्राकर ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य राजू बाघमारे, डॉ. उदेराम साहू, पार्षद संदीप घोष, प्रेम चंद्राकर, श्याम साकरकर, गोपाल चंद्राकर, डोमन पटेल, ओसराम ढीढी, तुलसी राम साहू, झाडूराम साहू, मोहित मन्नाडे उपस्थित रहे। सर्वप्रथम ग्राम भोरिंग स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर मुख्य अतिथि श्री चंद्राकर ने पुष्प हार अर्पित कर उनका स्मरण किया। पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने कहा कि समाज में भेदभाव चरम पर था, जात-पात, ऊंच-नीच का भाव भारत की पहचान बन गई थी, ऐसे समय में बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर ने सभी को समानता का अधिकार देने, समाज में भेदभाव दूर करने का कार्य किया। बाबा साहेब में सहनशीलता कूट-कूट कर भरी थी, उन्होंने विषम परिस्थितियों का सामना किया। तिरस्कार का दंश झेला। हर समस्या का सामना करते हुए उन्होंने उच्च शिक्षा हासिल कर देश का संविधान बनाया। आज उसी संविधान के बदौलत हम सबको बोलने का अधिकार मिला। नपं अध्यक्ष राकेश चंद्राकर ने कहा कि विश्व में सबसे बड़ा संविधान भारत का है, बाबा साहेब का हम ऋणी हैं। उन्होंने समस्त ग्रामवासियों को बाबा साहेब के बताए मार्ग पर चलने की जरूरत बताई। जिला कार्यसमिति सदस्य राजू बाघमारे, डॉ. उदेराम साहू, संदीप घोष ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर जय भीम सेवा समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि भोरिंग स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा स्थल का सौंदर्यीकरण व सीसी रोड के लिए पूर्व पालिका अध्यक्ष चंद्राकर के प्रयास से 3 लाख रुपए की स्वीकृति पर चंद्राकर व सरपंच उषा राजेश साहू का आभार व्यक्त किया। चंद्राकर व समस्त अतिथियों को जय भीम जन सेवा समिति की ओर से सम्मान पत्र भेंट किया गया। कार्यक्रम में डोमार पटेल, गंगा निषाद, विनोद गहरवाल, भुनेश्वर साहू, ईश्वर पटेल, जय भीम सेवा समिति के अध्यक्ष सरोज कुमार, उपाध्यक्ष समीर कुमार, सचिव रवि कुमार, कोषाध्यक्ष शैलू, सहसचिव भावेश, दीक्षांत, अखिलेश, यश कुमार, गजेंद्र, समीर, विकास, आकाशा, नितिन, कु. स्मिता, गायत्री, चांदनी, निर्मला, मीना, मंगसिन, सुकदेव चतुर्वेदी, जगदीश, मोहित मन्नाडे, सालिक आवड़े, चंद्रमणि आवड़े, दिलीप बघेल, रियाज, अरनव सहित ग्रामीणजन बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button