https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

दंतेश्वरी मंदिर से निकली हिंदू स्वाभिमान जागरण संत समाज पदयात्रा पहुंची नगर में

गीदम । अखिल भारतीय संत समिति के बैनर तले मां दंतेश्वरी मंदिर दंतेवाड़ा से व मां भद्रकाली मंदिर भद्रकाली से निकली हिंदू स्वाभिमान जागरण संत समाज पदयात्रा रविवार शाम गीदम नगर पहुंची। गीदम के हारम चौक में पहुंचने पर सभी नगर वासियों ने सन्तो का भव्य स्वागत किया। इस पदयात्रा में बड़ी संख्या में हिंदू धार्मिक संत समाज के लोग बड़ी संख्या में जुड़ रहे हैं। नगर पहुंचते ही सभी पद यात्रियों ने बाबा रामदेव मंदिर, शिव मंदिर व नगर के अन्य मंदिरों में पहुंचकर सभी देवी देवताओं के दर्शन किए। नगर के लोगों ने आरती और पुष्प वर्षा के साथ पद सन्तो का स्वागत किया। नगर में पदयात्रा और संतों के आगमन से पूरे नगर का माहौल भक्तिमय हो गया। इस दौरान नगर के हारम में भारत माता की आरती भी की गई। यह पदयात्रा सामाजिक समरसता और धार्मिक चेतना के उद्देश्य को लेकर निकाली जा रही है। साथ ही सनातन धर्म को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है और धर्म के महत्व के बारे में भी लोगों को बताया जा रहा है। संतों द्वारा प्रतिदिन 20 से 25 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए पदयात्रा निकाली जा रही है। यह पदयात्रा राज्य के 33 जिलों से होकर गुजरेगी और प्रदेश के चारों धाम मां महामाया मंदिर, मां बमलेश्वरी मंदिर, मां चंद्रहासिनी मंदिर, मां दंतेश्वरी मंदिर से संतों द्वारा यह पदयात्रा शिवरात्रि के दिन 18 फरवरी से निकाली गई है। यह पदयात्रा 17 मार्च को रायपुर में समाप्त होगी और 19 मार्च को रायपुर में वृहद स्तर पर संत समागम होगा जिसमें लगभग एक लाख से ज्यादा संत पहुंचेंगे। संत समाज ने सनातनी हिन्दू समाज, पंथ व समाज प्रमुखों एवं सभी संगठनो से आह्वान किया है कि समाज में बढ़ती हुई विषमता, भेदभाव, जनसंख्या असंतुलन, धर्मान्तरण, गौ तस्करी, भूमि व लव जिहाद एवं धार्मिक, सांस्कृतिक आक्रमण, आदि समस्याओं के समाधान व जागरण हेतु, संतो के नेतृत्व में कदम से कदम मिलाकर साथ चलें और इस पद यात्रा को सफल बनाए।

Related Articles

Back to top button