https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

राजिम त्रिवेणी संगम में किया गया भुनेश्वर साहू का अस्थि विसर्जन

राजिम, । कल शुक्रवार हो प्रात: 11:00 बेमेतरा जिला के बीरमपुर ग्राम के साहू समाज के युवा भुनेश्वर साहू जिनका जिहादियों द्वारा निर्मम हत्या कर दिया गया था उनका अस्थि लेकर भुनेश्वर साहू के दादा दादू राम साहू छोटे भाई कृष्णा साहू बेमेतरा से डॉ डोशन साहू श्रीमती सीमा साहू मोंटी साहू निखिल साहू प्राणित रजक एवं परिजन राजिम पहुंचे ।पंडित श्यामाचरण चौक में राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू के नेतृत्व में एवं विश्व हिंदू परिषद के मोंटू दूबे बजरंग दल के यानेंद्र सिन्हा के साथ सैकड़ों लोग उपस्थित थे स्वर्गीय भुनेश्वर साहू के अस्थि में पुष्प वर्षा कर भुनेश्वर साहू अमर रहे तथा मुनेश्वर साहू को न्याय दो एवं हत्यारों को फांसी देने की मांग के साथ अस्थि विसर्जन पिण्डदान स्थल तक पैदल गए अस्थि विसर्जन कार्यक्रम में महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के सांसद चुन्नीलाल साहू छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू संरक्षक डॉ रामकुमार साहू डॉ महेंद्र साहू रतिराम साहू जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू चंद्रशेखर साहू भाजपा नेता जितेंद्र राजू सोनकर नगरपालिका नयापारा के पूर्व अध्यक्ष विजय गोयल पूर्व पार्षद परदेशी राम साहू किशोर देवांगन धीरज साहू महामंत्री रामकुमार साहू कोषाध्यक्ष भोले साहू महासचिव लोकनाथ साहू श्याम साहू संयुक्त सचिव टीकम साहू राजू साहू तरुण साहू विष्णु साहू नगर अध्यक्ष भवानी शंकर साहू ईश्वरी साहू पूर्व महामंत्री डॉ दिलीप साहू बालाराम साहू सोहन साहू सुरेश साहू किसान नेता संजीव चंद्राकर सांसद प्रतिनिधि रीकेश साहू विश्व हिंदू परिषद के मोंटू दुबे ज्ञानेंद्र सिन्हा निखिल यादव आकाश राजपूत लल्ला सोनकर बजरंग दल के जिला संयोजक कैलाश कंदरा लल्ला सोनकर हरीश सोनकर दिव्यांग संघ के जिला अध्यक्ष जागेश्वर साहू पहलाद साहू एवं साहू समाज के सैकड़ों लोग एकत्रित थे उपस्थित लोगों ने भुनेश्वर साहू के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किए तत्पश्चात श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के सांसद चुन्नीलाल साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य शांतिप्रिय प्रदेश है यहां इस प्रकार के जिहादियों के द्वारा मासूम लोगों की निर्मम हत्या कर रहे हैं जो कि निंदनीय है और साहू समाज के ही लोगों के ऊपर इस तरह की घटना हो रही है इस पर रोक लगनी चाहिए उन्होंने कहा कि भुनेश्वर साहू के जो हत्यारे हैं उन्हें सख्त से सख्त सजा होनी चाहिए उनके साथ भुनेश्वर साहू के परिजनों को न्याय मिलना चाहिए तथा बीरमपुर ग्राम के हिंदू परिवारों को शासन से सुरक्षा मिलनी चाहिए तथा इस तरह के जघन्य अपराध पर पूर्ण रूप से विराम लगनी चाहिए पिंडदान का कार्यक्रम भुनेश्वर साहू के छोटे भाई कृष्णा साहू एवं उनके दादा दादू राम साहू ने किया पिंडदान के पश्चात त्रिवेणी संगम महानदी में उनका अस्थि विसर्जन किया गया
कड़ी सुरक्षा के बीच किया गया भुनेश्वर साहू का अस्थि विसर्जन
अस्थि विसर्जन कार्यक्रम में शासन प्रशासन के लोग मौजूद रहे किसी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए सैकड़ों की तादाद में पुलिस बल तैनात थे प्रशासन की ओर से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई अस्थि विसर्जन स्थल में अपर कलेक्टर अविनाश भाई एसडीएम पूजा बंसल डीएसपी सिंह साहब तहसीलदार टोन्डरे जी सहित बेमेतरा जिला प्रशासन एवं गरियाबंद जिला के शासन प्रशासन के अधिकारी प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार गण भी मौजूद थे

Related Articles

Back to top button