पुलिस विभाग के आईजी आरिफ शेख पहुंचे देवभोग
गरियाबंद । समीपस्थ चुनाव को देखते हुए अति नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों, नक्सली गतिविधी,नशली पदार्थों की तस्करी, के साथ ही एलेग्जेंडर खदान और अन्य समस्याओं को लेकर पुलिस विभाग के आई.जी आरिफ शेख गरियाबंद के अंतिम सीमा देवभोग पहुचे। जहां उन्होंने पत्रकारों से रुबरु होते हुए कहा कि ग्रामीण अब नक्सलियों का साथ देना बंद कर रहे हैं जिससे उनका मनोबल टूट रहा है।ग्रामीणों के सहयोग के बिना उनका जिले में कोई वजूद नही है ,इस बात को ग्रामीण भी समझ गए है,और उनका सहयोग देना बंद कर दिया है।देखा गया है कि नक्सली तेंदूपत्ता सीजन मे पैसे की लालच में हरकत में आते हैं और उसके बाद वे गायब हो जाते हैं,धमकी चमकी देकर पैसा कमाने का कार्य उनका मुख्य उद्देश्य रह गयाहै ।ग्रामीण अब उनके इस चाल को समझने लगे हैं।जनता के इच्छा के अनुरूप शासन के विकास कार्यों सड़क पुल पुलिया व भवन निर्माण के चलते अब ग्रामीण नक्सलियों से दूर हो रहे हैं।आम जनता पुलिस और प्रशासन से सीधे अब एक दूसरे से जुडऩे लगे है। आई जी आरिफ शेख ने जुगाड़ पहुंचकर पुलिस ऑफिसर में कैंप का भूमि पूजन किया तथा अति संवेदनशील मतदान केंद्रों के निरीक्षण एवं उनकी स्थितियों का जायजा लिया साथ ही देवभोग में भी पुलिस मेस के लिए राशि स्वीकृत करने की बात कही वही आई.जी आरिफ शेख एलेग्जेंडर खदान सेन्दमुड़ा एवं थाना पहुंचकर पुलिस क्वार्टर की स्थितियों को देखा आवश्यक दिशा निर्देश दिये।उनके साथ इस दौरे में गरियाबंद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम काम्बले भी मौजूद रहे ।