सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों ने अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर दिया धरना
पाटन । छत्तीसगढ़ प्रदेश सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी संघ ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर किया उग्र आन्दोलन छत्तीसगढ़ प्रदेश सी.एच.ओ. संघ के प्रदेश संगठन के आह्वान पर सम्पूर्ण राज्य के 2500 संविदा सी.एच.ओ. कर्मचारियों द्वारा नया रायपुर के तुता धरना स्थल पर अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर उग्र प्रदर्शन किया गया जहां मुख्य मांगों में निम्न मांगो पर एम.डी. एन.एच.एम. से अपनी मांग रखी है उनमें कर्मचारियों के नियमितिकरण होने तक समस्त कर्मचारियों को 62 वर्ष नौकरी की सुरक्षा प्रदान हो, भारत सरकार के वित्तीय दिशानिर्देश के अनुसार प्रतिमाह 25000रु. वेतन एव 15000 रु. कार्य आधारित वेतन का पालन हो ,कर्मचारियों को उनके गृह जिला में स्थानान्तरण हेतु सुविधा प्रदान की जावे ,मानव संसाधन निधि 2018 एवं कर्मचारी भविष्य निधि के नियमानुसार ई.पी.एफ. का लाभ प्रदान किया जावे ,जिले स्तर पर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को उनके सम्बंधित अधिकारियों के द्वारा मानसिक एवं आर्थिक उत्पीडन करने के विरोध में सबूतों के साथ ,माह पूर्व एम डी एन एच एम को ज्ञापन दिया गया था जिस पर कार्यवाही की मांग की गयी7संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रफ़ुल्ल कुमार ने सरकार से अपनी मांगो को लेकर कहा कि हम अपने अधिकारों की मांग के लिए जो भी कदम उठाना पड़ेगा हम उसके लिए तैयार हैं, अन्य प्रदेशों में भारत सरकार के वित्तीय दिशानिर्देशों का पालन किया जा रहा है मगर हमारे राज्य के सी.एच.ओ. कर्मचारी इन लाभों से वंचित हैं जिसका सरकार को जवाब देना चाहिए7 संगठन के आमन्त्रण पर छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ से अलोक मिश्रा और रविन्द्र तिवारी एवं आल इंडिया एसोसिएशन ऑफ़ कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्स के राष्ट्रीय प्रतिनिधियों में से सौरव सिंह, (राष्ट्रिय संगठन राज्य अध्यक्ष) एवं अंकिता वरवडे (राष्ट्रिय संयुक्त सचिव) द्वारा सी.एच.ओ. छत्तीसगढ़ संघ की मांगों को लेकर पूर्ण समर्थन किया गया एवं दोनों संघों के प्रतिनिधियों ने भरोशा दिलाया की आपकी जायज मांगों के लिए सरकार से हमें जो भी लड़ाई लडऩी पड़े हम आपके हर कदम पर साथ हैं ,आज के सफलता पूर्वक घेराव में मुख्य रूप से दुर्ग जिला अध्यक्ष,भोज देशमुख, पाटन ब्लॉक अध्यक्ष वेदकुमारी साहू सहित पाटन के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी शामिल हुए
नियमितीकरण विभिन्न मांगों को लेकर दिया धरना
प्रदेश स्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों के धरने में मुख्य मांग कर्मचारियों को भविष्य में नियमितीकरण व वेतन में बढ़ोतरी स्थानांतरण की सुविधा मानव संसाधन भविष्य निधि सहित विभिन्न मांगे प्रमुख थीपाटन ब्लाक के कर्मचारी भी हुए, शामिल प्रदेश संघ को दिया समर्थनछत्तीसगढ़ प्रदेश स्तर के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों के धरने को जायज मांग बताते हुए पाटन ब्लाक मैं कार्यरत सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों ने संघ के बैनर तले यह मांग का पुरजोर समर्थन किया।