https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

विधायक ने 1.19 करोड़ की लागत से बनने वाली शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी शाला का भूमिपूजन किया

फिंगेश्वर । मंगलवार को फिंगेश्वर में आयोजित विकसीत भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे राजिम विधायक रोहित साहू ने नगर में एक करोड़ 19 लाख की लागत से बनने वाले शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी शाला का भूमिपूजन कर निर्माण कार्य प्रारंभ करवाया। लगभग 6 माह पूर्व स्वीकृत यह निर्माण आचार संहिता के चलते प्रारंभ नहीं हो पाया था। शिलान्यास कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष जगदीश यादव, भागवत हरित, पूनम यादव, राजेश साहू, चंद्रशेखर हरित, मनीष हरित, किरणेश सोनी, श्रीमती पुष्पा जगन्नाथ साहू, श्रीमती मधुबाला रात्रे, पार्षदगण श्रीमती हेमा सोनी, अरूण साहू, संतोष पुरी गोस्वामी, बेनीप्रसाद सोनवानी, नरेश लहरे, श्रीमती मंजू हरित, संतोषी श्रीवास्तव, पद्मा यदु, मिंजुन साहू, डॉ. प्यारेलाल सोनकर, ठाकुरराम साहू, बिरझू बंजारे, पन्नालाल बंजारे, खेलावन सोनवानी, हरिशंकर श्रीवास्तव, दिलीप निषाद सहित शिक्षक, स्टॉफ के सदस्य एवं मुख्य नगर पंचायत अधिकारी प्रदीप मिश्रा आदि भारी संख्या में नागरिकगण, भाजपा कार्यकर्ता, महिलाएं आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर अपने संक्षिप्त संबोधन में विधायक रोहित साहू ने कहा कि शिक्षा के प्रति भाजपा की सरकर प्रारंभ से काफी चौकाती है हमारे शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने आने वाले शिक्षा सत्र से 10 वीं तक के सभी छात्र-छात्राओं को शाला आने हेतु निशुल्क सायकल के साथ साथ कक्षा 12 वीं तक निशुल्क पाठ्य पुस्तक देने की घोषणा की है। इससे गरीब परिवार के बच्चों में पढ़ाई के प्रति आकर्षण एवं उत्साह बढ़ेगा भाजपा हमेशा छात्राओं एवं महिलाओं को शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहित करती है ताकि महिलाएं शिक्षित होकर अपने पैरों में खड़ी होकर राष्ट्र के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभायें। नारी-पढ़ेगी, समाज गढ़ेगी का नारा सिर्फ नारा बनकर न रहें यह भाजपा की सोच है। भाजपा की केन्द्र सरकार ने चुनावों में भी महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण का कानून बनाकर महिला सशक्तिकरण में क्रांतिकारी कदम बढ़ाया है। आज फिंगेश्वर में 12 वीं तक की छात्राओं के लिए नया भवन बनाने का भूमिपूजन किया गया है। छात्राओं को इससे सुविधा होगी। उन्होंने छात्राओं से मन लगाकर पढऩे और उच्च शिक्षा प्राप्त कर देश, समाज एवं परिवार के निर्माण में अपनी भूमिका सुनिश्चित करने की अपील की।

Related Articles

Back to top button