कलेक्टर ने बुजुर्ग महिला हितग्राही के घर पहुंच कर किया पीएम आवास सर्वे

गरियाबंद । मोर द्वारा साय सरकार महाअभियान के तहत कलेक्टर दीपक अग्रवाल आज नहरगांव पहुंचे गरीब महिला के घर पहुंच कर आवास हेतु अपने मोबाइल से सर्वे फॉर्म भरा फोटो खींचकर अपलोड की और पात्र हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास जरूर मिलने की बात कही इस दौरान गांव के कई अन्य ग्रामीण भी अपनी समस्याएं लेकर कलेक्टर से मिले जिस पर उन्होंने त्वरित निदान किया।
छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना मोर द्वार साय सरकार महा अभियान के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण प्लस 2.0 के पात्र हितग्राहियों के चिन्हांकन हेतु प्रदेशभर में चल रहे आवास सर्वेक्षण कार्य के दूसरे दिन गरियाबंद कलेक्टर दीपक अग्रवाल एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री मरकाम ने गरियाबंद विकासखंड के ग्राम पंचायत नाहरगव में सर्वेक्षण कार्य का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान कलेक्टर अग्रवाल ने स्वयं अपने मोबाइल से हितग्राही का सर्वे फॉर्म भरा और वर्तमान घर की स्थितियों के साथ हितग्राही गरीब बुजुर्ग महिला की फोटो खींचकर सॉफ्टवेयर में अपलोड भी कीया इस दौरान मौके पर उपस्थित अधिकारियों एवं सर्वेयरों से विस्तृत जानकारी प्राप्त की एवं यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि सभी पात्र परिवारों का सर्वे निर्धारित समय. सीमा में पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि यह कार्य जितना सटीक और समयबद्ध होगा, उतनी ही तेजी से वास्तविक लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। ऊन्होंने हितग्राहियों के घर जाकर सर्वे की जानकारी ली तथा उन्हें योजना के उद्देश्य और लाभों के बारे में बताया। उन्होंने स्पष्ट किया कि अवास प्लस 2.0 के अंतर्गत किया जा रहा सर्वेक्षण पूरी तरह नि:शुल्क है और यह छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित है।